सुपौल | हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले में ठंड का सितम फिर से शुरू हो गया है। बीते दो दिनों में अच्छी धूप निकलने से कनकनी में कमी आई थी। मंगलवार को घने कोहरे की वजह से पूरे दिन धूप नहीं निकली और सर्द हवा चलने से कनकनी बढ़ने के साथ-साथ तापमान भी गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह तक कोहरा से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि कोहरे के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। बताया कि मंगलवार को धूप नहीं निकलने से लोगों को गलन महसूस हुई। हालांकि बुधवार को ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। दोपहर बाद धूप भी निकल सकती है। हालांकि शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे। डॉ. रामचन्द्र ने कहा कि मौसम में उतार-चढ़ाव से लोग फ्लू से पीड़ित हो रहे हैं। सर्दी-खांसी के मरीज हर घर में मिल रहे हैं। इसके अलावा पेट में जलन होना, हल्का दर्द होना, सिर में दर्द और कमजोरी की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। बताया कि ये सभी लक्षण ठंड से मिलते जुलते हैं।
पिपरा रोड में एफसीआई गोदाम के पास मंगलवार को अलाव के पास बैठे मजदूर।