ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौल बच्चों पर भारी पड़ रहा मौसम में बदलाव

बच्चों पर भारी पड़ रहा मौसम में बदलाव

मधेपुरा। मौसम में बदलाव बच्चों की सेहत पर भारी गुजर रहा है। छोटे- छोटे


बच्चों पर भारी पड़ रहा मौसम में बदलाव
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 11 Sep 2021 05:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा। मौसम में बदलाव बच्चों की सेहत पर भारी गुजर रहा है। छोटे- छोटे बच्चे सर्दी- बुखार की चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल की ओपीडी में इनदिनों औसतन प्रतिदिन 80 से एक सौ बच्चों का इलाज हो रहा है। वहीं 12 बेड वाला छोटे बच्चों का एसएनसीयू वार्ड इनदिनों फुल चल रहा है। बच्चों के साथ ही बड़े बुजुर्ग भी वायरल की चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल में दो- चार मरीज डायरिया के भी प्रतिदिन पहुंच रहे हैं।मालूम हो कि कोरोना का दौर शुरू होने के बाद सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम हो गयी थी। लेकिन लॉकडाउन से छुटकारा मिलने के बाद स्थिति सामान्य होते ही ओपीडी में मरीजों की भीड़ फिर नजर आने लगी है। मालूम हो कि लॉकडाउन का दौर शुरू होने के बाद ओपीडी में मरीजों की संख्या घटकर सौ- डेढ़ सौ रह गयी थी। लेकिन लॉकडाउन का दौर समाप्त होने के बाद ओपीडी में मरीजों की संख्या करीब चार सौ पहुंच गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें