ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौल15 मई से दो चरणों में शुरू होगी जनगणना

15 मई से दो चरणों में शुरू होगी जनगणना

वर्ष 2021 की जनगणना के लिए तैयारी शुरू हो गई है।

15 मई से दो चरणों में शुरू होगी जनगणना
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलThu, 19 Mar 2020 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ष 2021 की जनगणना के लिए तैयारी शुरू हो गई है। केन्द्र सरकार की ओर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, जनगणना दो चरणों में होगी। जिले में पहले चरण की शुरुआत इस साल 15 मई की की जाएगी। इसमें जिले के सभी प्रखंडों में मकानों की गिनती होगी। इस दौरान मकान के प्रकार और प्रकृति का ब्यौरा लिया जाएगा। मसलन गृहस्वामी का मकान पक्का है या कच्चा। निजी है या सरकार की मदद से निर्माण किया गया है। वहीं, दूसरे चरण में लोगों की गणना की जाएगी। दूसरा चरण अगले साल 9-28 फरवरी के बीच किया जाएगा। इसके बाद केंद्र सरकार को जनगणना की फाइनल रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस आधार पर केंद्र सरकार देश की नई जनसंख्या की घोषणा करेगी।पिछली बार वर्ष 2011 में देश की जनसंख्या की घोषणा हुई थी। प्रत्येक दस साल के अंतराल पर केंद्र सरकार देश में व्यक्तियों की संख्या का आकलन करने के लिए जनगणना कराती है। उधर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की मानें तो जिले में दो मास्टर ट्रेनर हैं। इसमें नगर परिषद के ईओ भवेश कुमार और एडीएम बिरेन्द्र कुमार। इनका 14 मार्च को पटना में ट्रेनिंग होना था जो स्थगित हो गया। उम्मीद है कि 23 मार्च को फिर से ट्रेनिंग होगी। बताया कि सरकार का निर्देश है कि अगर हड़ताली शिक्षक जनगणना कार्य नहीं करेंगे तो वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें