ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलखाद्यान्न की कालाबाजारी को ले जदिया में केस दर्ज

खाद्यान्न की कालाबाजारी को ले जदिया में केस दर्ज

त्रिवेणीगंज के एसडीएम विनय कुमार सिंह के निर्देश पर एमओ हारुन रसीद ने जदिया थाना में पीडीएस का 50 किलो गेहूं कालाबाजारी करने के मामले में केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात को...

खाद्यान्न की कालाबाजारी को ले जदिया में केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलThu, 20 Aug 2020 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिवेणीगंज के एसडीएम विनय कुमार सिंह के निर्देश पर एमओ हारुन रसीद ने जदिया थाना में पीडीएस का 50 किलो गेहूं कालाबाजारी करने के मामले में केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात को पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 7 के वार्ड सदस्य राजेंद्र पासवान और अन्य ग्रामीणों ने पीडीएस के 50 किलो गेहूं की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए डीलर के खिलाफ जदिया थाना में एक आवेदन दिया था। इसकी सूचना भी संबंधित पदाधिकारियों को दी थी। बाद में एसडीएम विनय कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए एमओ हारुन रसीद को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एमओ हारुन रसीद ने जांच के बाद जदिया थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आरोपी राम कुमार, पीडीएस डीलर विरेन्द्र कुमार विमल और उसके प्रतिनिधि चंदन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बरामद खाद्यान्न को अगले आदेश तक पिलुवाहा के ही दूसरे डीलर रमेश कुमार साह के जिम्मे सौंपा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें