ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलपुल नामकरण को हस्ताक्षर अभियान शुरू

पुल नामकरण को हस्ताक्षर अभियान शुरू

कोसी महासेतु का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर करने के लिए बीजेपी जिला इकाई ने मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। विधायक नीरज कुमार बबलू की अगुवाई में अभियान शुरू करने के साथ-साथ...

पुल नामकरण को हस्ताक्षर अभियान शुरू
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलWed, 21 Nov 2018 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

कोसी महासेतु का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर करने के लिए बीजेपी जिला इकाई ने मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। विधायक नीरज कुमार बबलू की अगुवाई में अभियान शुरू करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र भी लिखा गया।

पीएम से कहा गया कि एनएच 57 पर सुपौल जिले में कोसी महासेतु का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। महासेतु और सड़क बनने के बाद दशकों से दो भाग में विभक्त कोसी और मिथिलांचल का एकीकरण हुआ। कोसी और मिथिलांचल की जनता की आमभावना है कि महासेतु का नाम अटल महासेतु होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक लाख लोगों का हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य है। मौके पर जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, नागेन्द्र नारायण ठाकुर, संतोष प्रधान, सुमनचन्द, सुरेन्द्र पाठक, राघव झा, विनय भूषण सिंह आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें