सुपौल : गजन चौक से बाइक की चोरी सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सुपौल के गजना चौक वार्ड दो में रामलोचन साह के घर से चोरों ने बाइक चुरा ली। बाइक के मालिक आशीष आनंद ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। CCTV फुटेज में एक युवक बाइक ले जाते हुए दिखा है। पुलिस मामले की...

सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर के गजना चौक वार्ड दो स्थित रामलोचन साह के आवासीय परिषद से चोरों ने बाइक उड़ा ली। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। मामले में बाइक मालिक आशीष आनंद ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सदर थाना में दिये आवेदन में आशीष ने कहा है कि बीते सात सालों से वह और उसके भाई का पूरा परिवार गजना चौक वार्ड दो के रामलोचन साह के मकान में किराए पर रहते हैं। मकान मालिक के पुत्र ने ही शुक्रवार को बाइक ली और कहीं गए थे। बाहर से वापस आकर उन्होंने बाइक लगा दी और चाबी अपनी पत्नी को दे दी।
सामने जब वक्त जरूरी काम से बाहर निकलने के लिए बाइक की चाबी ली और बाहर निकले तो वहां से बाइक गायब थी। इसके बाद मकान परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो अज्ञात युवक कल गमछा लपेटे उनकी बाइक ले जाते दिखा। पीड़ित वाहन मालिक आशीष आनंद सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र स्थित बिशनपुर वार्ड सात का रहने वाला है। इधर, इस पूरे मामले में सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों का पता लगाने में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




