Bihar Assembly Elections 2025 Voting Date Announced for Supaul on November 11 सुपौल : आदर्श आचार संहिता लागू, सुपौल में दूसरे चरण में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBihar Assembly Elections 2025 Voting Date Announced for Supaul on November 11

सुपौल : आदर्श आचार संहिता लागू, सुपौल में दूसरे चरण में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तिथि घोषित की है। सुपौल जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर तक चलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 7 Oct 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : आदर्श आचार संहिता लागू, सुपौल में दूसरे चरण में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव

सुपौल, वरीय संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तिथि घोषित कर दी है। सुपौल जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जबकि शिलान्यास-उद्घाटन और धरना-प्रदर्शन पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। इसके बाद 21 अक्टूबर को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी। वहीं 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

जबकि 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना होगी। इस तरह जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी प्रक्रियाएं 16 नवंबर तक पूरी हो जाएंगी। वहीं इस बार जिले में 15 लाख 36 हजार 954 मतदाता नई सरकार चुनने में भागीदारी निभाएंगे। इनमें आठ लाख सात हजार 584 पुरुष तथा सात लाख 29 हजार 356 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं जिलेभर में थर्ड जेंडर के 14 मतदाता भी चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएंगे। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापसी के बाद अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्मली विधानसभा के लिए निर्मली एसडीएम धीरज कुमार, पिपरा के लिए डीसीएलआर संजीव कुमार कापर, सुपौल के लिए सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, त्रिवेणीगंज के लिए त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार तथा छातापुर विधानसभा के लिए वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना 14 नवंबर की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। साथ ही वोटों की गिनती के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतगणना केंद्र तथा वज्रगृह के डिस्पैच केंद्र का निर्माण बीएसएस कॉलेज तथा आईटीआई कॉलेज में किया गया है। इसके तहत निर्मली विधानसभा के लिए बीएसएस कॉलेज, पिपरा के लिए आईटीआई कॉलेज, सुपौल के लिए बीएसएस कॉलेज, त्रिवेणीगंज के लिए आईटीआई कॉलेज और छातापुर विधानसभा के लिए बीएसएस कॉलेज को डिस्पैच केंद्र बनाया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति यदि 50 हजार रुपये से अधिक की राशि का संवहन करते हैं तो उन्हें पर्याप्त कारण बताना होगा। ऐसा नहीं करने पर उक्त राशि जब्त कर ली जाएगी। इधर प्रेस कांफ्रेंस के क्रम में पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया स्वतंत्र तथा निष्पक्ष होगी। चुनावी कार्यों के लिए सीएपीएफ की 10 कंपनियां आ चुकी हैं। आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।