ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलडाकघरों में मिल रही बैंक की सुविधा

डाकघरों में मिल रही बैंक की सुविधा

सरौजाबेला पंचायत के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को डाक अधीक्षक मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डाककर्मियों की बैठक...

डाकघरों में मिल रही बैंक की सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलSat, 24 Feb 2018 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सरौजाबेला पंचायत के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को डाक अधीक्षक मुकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डाककर्मियों की बैठक हुई।

डाक अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि अब डाकघर किसी बैंक से कम नहीं रह गये हैं। डाक विभाग में बैक जैसी सभी सुविधा उपलब्ध है। सरकार ने डाक विभाग को कई योजनाएं दी हंै। सुकन्या योजना, बचत खाता, फिक्स डिपॉजिट आदि जन कल्याणकारी योजनाएं उपलब्ध हैं। खास कर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए मात्र पचास रुपये में खाता खोले जाने की सुविधा है। देश के 1 लाख 39 हजार और सुपौल के 322 डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें