लूट की घटना को अंजाम दे रहा बदमाश धराया, दो फरार
छातापुर में राजवाड़ा के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को पकड़ा गया जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद की गई है। पुलिस...

छातापुर, एक प्रतिनिधि। रानीपट्टी वितरणी नहर पर राजवाड़ा के पास सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट करने का प्रयास किया। हालांकि लोगों के पहुंचने पर दो बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ पहले जमकर धुनाई कर दी। फिर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ाए बदमाश के पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ है। कुरियर कर्मी रोहित झा, धीरज मंडल और सुबोध मंडल ने बताया कि वह तीनों अलग-अलग बाइक से परियाही चौक से बजरंग चौक स्थित कार्यालय आ रहे थे। इस क्रम में सड़क किनारे बाइक लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने उन लोगों को घेरने का प्रयास किया। किसी तरह वह लोग बचकर आगे चौक पर रूककर लोगों को घटना से अवगत करा रहे थे। इसी दौरान चौक से होकर भाग रहे तीनों बदमाशों को ग्रामीण के सहयोग से घेरने की कोशिश की गई। इसमें दो बदमाश फरार हो गए, जबकि एक बदमाश को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों के पकड़ में आया बदमाश मधेपुरा जिले के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम राकेश कुमार बताया है जो मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने फरार दोनों साथियों का नाम भी बता दिया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ है। घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है। कुरियर कर्मी के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।