सुपौल | हिन्दुस्तान संवाददाता
नए साल के आगमन पर जिले में कई जगहों पर अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है। शहर के महावीर चौक पर भी हरेक साल की तरह इस बार भी नौ दिनों तक अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर बजरंगबली मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। गुरुवार शाम से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए दर्शन और पूजन की व्यवस्था की गई है।