उमस बढ़ते ही बिजली भी रुलाने लगी
मौसम में तल्खी का सिलसिला अब तेज हो गया है।

मौसम में तल्खी का सिलसिला अब तेज हो गया है। उमस बढ़ने से पंखा-कूलर फेल होने लगे हैं। सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 28 से 30 मई के बीच बारिश की संभावना जताई है। लॉकडाउन में मौसम नर्म रहा। जैसे-तैसे लॉकडाउन में ढील बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही प्रदूषण के स्तर के साथ गर्मी भी बढ़ रही है। पिछले दो दिनों से पछुआ हवा के कारण उमस भी बढ़ती जा रही है। दिन और रात दोनों के तापमान में उछाल आया है। एक सप्ताह पहले तक बिना पंखे के ही लोग आराम से रह रहे थे। अब तो कूलर भी राहत नहीं दे रहा है। उमस का आलम यह है कि पंखे और कूलर के हवा में भी शरीर पसीना से भींग जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी दो-तीन दिनों तक मौसम और गर्म हो सकता है। हालांकि शाम 4 बजे के बाद फिर से पुरवा हवा चलने लगी जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
