भीमपुर: मारपीट में सात माह की बच्ची को लगी चोट, मौत
भीमपुर: मारपीट में सात माह की बच्ची को लगी चोट, मौत बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमपुर वार्ड 9 में तीन दिन पहले जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई।
भीमपुर: मारपीट में सात माह की बच्ची को लगी चोट, मौत बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमपुर वार्ड 9 में तीन दिन पहले जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई। इसमें एक महिला सहित एक व्यक्ति घायल हो गए, जबकि मारपीट के दौरान चोट लगने से सात महीने की बच्ची की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को हो गई। मृत बच्ची भीमपुर वार्ड 9 निवासी ब्रजमोहन सिंह की पुत्री आरोही कुमारी थी। परिजन मृत बच्ची के शव लेकर भीमपुर थाना पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे।
मृत बच्ची के दादा लाल बहादुर सिंह ने भीमपुर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि 5 अगस्त की सुबह वह अपने खेत देखने जा रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के राजकुमार सिंह, रंजीत सिंह, महेश सिंह, हीरा लाल सिंह, सुनील सिंह, अजय सिंह, पंकज सिंह के अलावा अन्य लोग लाठी, डंडा, रड एवं अन्य धारदार हथियार उसे उस पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह बचकर घर पहुंचे और अपने कुछ रिश्तेदार के साथ थाना जाने लगे तो फिर सभी आरोपी वहां पहुंच कर मारपीट करने लगे। इस दौरान उनकी बहु अपनी सात माह की बच्ची को गोद में लेकर बचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट के क्रम में बच्ची को चोट लग गई। परिजन बच्ची को नरपतगंज पीएचसी ले गए जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित परिजन ने आवेदन दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।