ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौल20 आपत्तियों का किया निराकरण

20 आपत्तियों का किया निराकरण

रेलवे द्वारा अर्जित की जा रही जमीन संबंधित विवाद को लेकर गुरुवार को डीसीएलआर ने रैयतों के साथ थुमहा पंचायत भवन में बैठक...

20 आपत्तियों का किया निराकरण
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलThu, 17 Oct 2019 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे द्वारा अर्जित की जा रही जमीन संबंधित विवाद को लेकर गुरुवार को डीसीएलआर ने रैयतों के साथ थुमहा पंचायत भवन में बैठक की। डीसीएलआर ने रैयतों की समस्या को सुन निराकरण का आश्वासन दिया। रैयतों ने कहा कि अधिकारी आते अवश्य हैं लेकिन जो मूल समस्या है उसका निदान नहीं हो रहा है। ऐसे में बैठकों का कोई मकसद नहीं है। मुआवजे की राशि में विसंगति को लेकर कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं बल्कि आने वाले सभी अधिकारी रैयतों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। रैयतों ने कहा कि जब तक भूअर्जन में व्याप्त खामियों को दूर नहीं किया जाता है तब तक रैयत मुआवजे की राशि को लेकर विरोध जताते रहेंगे। डीसीएलआर ने जमीन वर्गीकरण को लेकर कहा कि यह मेरे प्रावधान में नहीं है रैयतों का नाम सुधार और खाता, खेसरा, रकवा का सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूमि के किस्म में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जा रहा है। बैठक में मुआवजा से संबंधित 20 आपत्तियों का निराकरण भी किया गया। मौके पर भूअर्जन शाखा के प्रधान लिपिक राजीव कुमार, चन्दन कुमार, सीओ राजीव कुमार, शिवशंकर यादव, प्रमोद झा, मुखिया रामप्रसाद मंडल, सुरेश ठाकुर, उमेश चौधरी, राजकिशोर मंडल, सुधीर मंडल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें