ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सुपौलसुपौल में आग से 11 घर राख

सुपौल में आग से 11 घर राख

सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत के बथनाहा वार्ड नंबर 2 मे रविवार की संध्या अगलगी की घटना मे 11 घर सहित लाखो की सम्पत्ति जल कर राख हो गई । घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार...

सुपौल में आग से 11 घर राख
हिन्दुस्तान टीम,सुपौलMon, 12 Nov 2018 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत के बथनाहा वार्ड नंबर 2 मे रविवार की संध्या अगलगी की घटना मे 11 घर सहित लाखो की सम्पत्ति जल कर राख हो गई । घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बिजली की तार मे शाॅर्ट सर्किट हो जाने से अचानक आग लग गई। आग की लपटे अचानक इतनी तेज हो गई की लोगों की साहस नहीं जुट पा रहा था आग बुझाने की। इसी बीच तब तक 11 परिवार के घरों को लपेट मे ले लिया तथा चंद ही घंटों में पूरे घर सहित घर मे रखा धान, गेहूं, चावल, कपड़ा, फर्नीचर की समान, तथा अन्य घरेलू समान जलकर राख हो गया। हांलाकि घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तबतक मे ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया । अगलगी की इस घटना मे मो.जमाल, मो.महीउद्दीन, मो. अलिहसन, मो.अलाउद्दीन, मो.ताहिर, मो.तैयब, मो.फिदाहसन, मो. रज्जाक, मो. जिबराईल, मो. शब्बीर तथा मो. जमीर का घर शामिल है। इधर घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजीव कुमार तथा पिपरा थाना से भी पुलिस बल पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा अविलंब पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ देने का भरोसा दिया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें