गोपाल खेमका को सीधे सिर में मारी गोली, सुपारी किलिंग का शक; किलर का अंतिम लोकेशन हाजीपुर
Gopal Khemka Murder: गाड़ी का शीशा बंद होने के बावजूद शूटर ने बाहर से ही गोपाल खेमका के सीधे सिर में गोली मार दी। घटनास्थल के आसपास शूटर अकेले ही दिख रहा है। इसका मतलब कि वह हत्या करने के इरादे से ही आया था और काफी देर से इंतजार कर रहा था। इस वारदात में किसी ने लाइनर का काम भी किया है।

Gopal Khemka Murder: बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी और उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुलिस और एसटीएफ कई पहलुओं पर तफ्तीश में जुटी है। शूटर ने जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया, उससे यह शक है कि सुपारी देकर पेशेवर शूटर से हत्या कराई गई और इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई और है। पुलिस ने दो संदिग्धों से भी पूछताछ की है।
गाड़ी का शीशा बंद होने के बावजूद शूटर ने बाहर से ही सीधे सिर में गोली मार दी। घटनास्थल के आसपास शूटर अकेले ही दिख रहा है। इसका मतलब कि वह हत्या करने के इरादे से ही आया था और काफी देर से इंतजार कर रहा था। इस वारदात में किसी ने लाइनर का काम भी किया है। ऐसी आशंका है कि शूटर गोपाल खेमका के घर का पास छिप कर बैठा था।
तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
पुलिस टीम ने गांधी मैदान के इआसपास लगे तीन दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शूटर घटनास्थल के पास ही टहल रहा था। वह गोपाल खेमका के पहुंचने के इंतजार में था। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह स्कूटी से जेपी गोलंबर होते हुए गंगा पथ की ओर जाते दिखा।
उसका अंतिम लोकेशन हाजीपुर में मिला है। इसके बाद सीसीटीवी में उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस आधार पर पुलिस को शक है कि शूटर उत्तर बिहार के किसी जिले से आया होगा या उसने झांसा देने के लिए ऐसा किया होगा। गोपाल खेमका एक साफ-सुझरी छवि के कारोबारी थे। पुलिस यह पता लगा रही है कि कहीं कोई उन्हें परेशान तो नहीं कर रहा था।