Hindi NewsBihar NewsSukhbir Singh Badal again declared tankhaiya from Patna Sahib Akal Takht given punishment earlier
सुखबीर सिंह बादल अब पटना साहिब से तनखैया घोषित, अकाल तख्त भी पहले दे चुका है सजा

सुखबीर सिंह बादल अब पटना साहिब से तनखैया घोषित, अकाल तख्त भी पहले दे चुका है सजा

संक्षेप: सुखबीर सिंह बादल को सफाई देने के लिए कई बार मौके दिए गए। पक्ष रखने के लिए उन्हें समय दिया गया लेकिन वह हाजिर नहीं हुए।

Sat, 5 July 2025 02:48 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को एक बार फिर से तनख्वैया घोषित किया गया है। तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा पटना साहिब की ओर से यह फैसला सुनाया गया है। पटना साहिब के पंच प्यारे सिंह साहिबानों की विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस नए हुक्मनामे से सुखबीर सिंह बादल की मुश्किल है बढ़ती हुई दिख रही हैं। इससे पहले अकाल तख्त उन्हें सजा दे चुका है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सुखबीर सिंह बादल को सफाई देने के लिए कई बार मौके दिए गए। अपना पक्ष रखने के लिए उन्हें समय दिया गया लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। उन्हें 1 जून को 10 दोनों का समय दिया गया था। उसकी समाप्ति के बाद 20 दिन की अतिरिक्त मोहलत दी गई। इससे पहले 21 मई को पांच प्यारों की आपात बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह और तख्त् श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बाबा टेक सिंह को जारी हुकमनामा का उल्लंघन करने के आरोप में दोषी करार दिया गया और उन्हें तनख्वैया घोषित कर दिया गया था।

इसमें सुखबीर सिंह बादल को साजिशकर्ता माना गया था और उन्हें तख्त साहिब में हाजिर होने का आदेश दिया गया था। तीन-तीन बार समय दिए जाने पर भी बादल उपस्थित नहीं हुए। अकाली दल अध्यक्ष पर यह कार्रवाई तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के संविधान और मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए हुए राजनीति से प्रेरित आदेश जारी करने की वजह से की गई है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इसमें पटना साहिब के नियमों संविधान और उप नियमों को चुनौती देने की बात कही गई है। जारी हुक्मना में कहा गया है कि बार-बार मोहलत देने पर आप पेश नहीं हुए इससे जाहिर होता है पूरे घटनाक्रम में संलिप्त हैं।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।