Hindi NewsBihar NewsSudha reduces milk product prices Rail Nid cheaper impact of GST reforms visible
सुधा ने घटाए मिल्क प्रॉडक्ट्स के दाम, रेल नीर भी सस्ता होगा; दिखने लगा GST सुधार का असर

सुधा ने घटाए मिल्क प्रॉडक्ट्स के दाम, रेल नीर भी सस्ता होगा; दिखने लगा GST सुधार का असर

संक्षेप: सुधा टेबल बटर (50 ग्राम) की कीमत 32 से घटकर 31 रुपये, 100 ग्राम की कीमत 56 से घटकर 55 रुपये, 500 ग्राम की कीमत 275 से घटकर 270 रुपये हुई। पनीर (100 ग्राम) के दाम 47 रुपये से घटकर 46 रुपये कर दिए गए हैं।

Sun, 21 Sep 2025 08:08 AMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिप्र
share Share
Follow Us on

सुधा दुग्ध उत्पादों के मूल्य में एक से 10 रुपये तक की कमी की गई है। अब बिहार की जनता से दूध, दही, पनीर, घी, बटर समेत सभी उत्पादों के दाम घट गए हैं। रेल नीर की कीमत भी कम होने वाली है। नई कीमत सोमवार से प्रभावी होगी। शनिवार को कॉम्फेड ने कहा कि जीएसटी में सुधार के सरकार के फैसले से दरें कम की गई हैं।

सुधा टेबल बटर (50 ग्राम) की कीमत 32 से घटकर 31 रुपये, 100 ग्राम की कीमत 56 से घटकर 55 रुपये, 500 ग्राम की कीमत 275 से घटकर 270 रुपये हुई। पनीर (100 ग्राम) के दाम 47 रुपये से घटकर 46 रुपये, पनीर (200 ग्राम) 90 से घटकर 85 रुपये, पनीर (500 ग्राम) 210 से घटकर 205, टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क (1000 एमएल) 74 से घटकर 73 और डीटीएम मिल्क (1000 एमएल) 70 से घटकर 68 रुपये, स्पेशल पाउच घी (500 एमएल) 320 की जगह 315 रुपये तथा टेट्रा पैक घी (500 एमएल) 330 की जगह 325 रुपये में मिलेंगे। स्पेशल टीन पैक घी एक किलो 10 घटकर 640 रुपये में उपलब्ध होगा।

इसके साथ अमूल ने भी अपने सात सौ प्रॉडक्ट के दाम कम कर दिए हैं। यह कदम जीएसटी की दरों में कमी होने के बाद उठाया गया है। अमूल ने फैसला किया है कि जीएसटी में जो भी कटौती हुई है, उसका पूरा फायदा ग्राहकों को दिया मिलना चािए। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होने जा रही हैं। अमूल के मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम और फ्रोजन स्नैक्स सस्ते मिलेंगे इस दिन से सस्ते मिलेंगे।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

जीएससी की दरों में कमी का असर रेल नीर पर भी हुआ है। तत्काल प्रभाव से दाम कर दिया गया है। सोमवार से नई कीमत लागू हो जाएगी। पिछले दिनों जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी के चार स्लैब को कम करते दो स्लैब निर्धारित कर दिए गए हैं। अब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत दर प्रभावी होंगी। पहले 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत स्लैब भी प्रभाव में थे।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।