ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारबिहार में ततैया के काटने से युवक की मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही चली गई जान, गांव वाले भी हैरान

बिहार में ततैया के काटने से युवक की मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही चली गई जान, गांव वाले भी हैरान

जहानाबाद जिले में मौत का हैरान करने वाला मामल सामने आया है। जब ततैया के काटने से युवक की मौत हो गई। बाइक से घर लौटते वक्त मधुमक्खी ने युवक को काटा था। और अस्पताल पहुंचने से पहले जान चली गई।

बिहार में ततैया के काटने से युवक की मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही चली गई जान, गांव वाले भी हैरान
Sandeepहिन्दुस्तान,जहानाबादSat, 03 Aug 2024 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के जहानाबाद जिले से मौत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब एक युवक की मौत ततैया के काटने से हो गई। गांव वाले भी इस घटना से हैरान हैं। और पूरे गांव में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या ततैया के काटने से किसी की मौत भी हो सकती है। घटना जहानाबाद के पाली थाना क्षेत्र के छोटकी मुरारी गांव की है। जहां 23 वर्षीय अमरजीत कुमार की ततैया के काटने से मौत हो गयी। लोग भी हैरान हैं। वहीं मौत की सूचना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

बताया जा रहा है कि काको पाली थाना क्षेत्र के छोटकी मुरारी गांव निवासी अवधेश दास का पुत्र अमरजीत कुमार शुक्रवार को बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान में दक्षिणी के पास उसके गर्दन पर ततैया ने डंक मार दिया। इसके बाद वह घर चला गया। लेकिन देर रात करीब दो बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिवार के लोग शनिवार की सुबह सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे पटना रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। शव लेकर लौटे परिजनों ने थाने को सूचना दी। इसके बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की कैसे मौत हुई है। लेकिन चर्चा ततैया के डंक से मौत की है।