ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारकाम की खबर; आपका स्मार्ट मीटर बिजली सप्लाई के साथ बना कमाई का जरिया, करना होगा यह काम

काम की खबर; आपका स्मार्ट मीटर बिजली सप्लाई के साथ बना कमाई का जरिया, करना होगा यह काम

दरअसल बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर में बिजली खपत से दो हजार रुपए अधिक बैलेंस रखने वालों को बैंक से अधिक ब्याज देने की योजना शुरू की है। उसमें लगातार तीन महीने पैसे रखने पर ब्याज मिलेगा।

काम की खबर; आपका स्मार्ट मीटर बिजली सप्लाई के साथ बना कमाई का जरिया, करना होगा यह काम
Sudhir Kumarकार्यालय संवाददाता, हिन्दुस्तान,पटनाMon, 29 Jul 2024 08:08 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार की बिजली सप्लाई कंपनी एनबीपीडीसीएल और एसबीपीडीसीएल ने राज्य के सभी जिलों में लोगों को स्मार्ट मीटर से सेवा दे रही है। स्मार्ट मीटर अब आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। तीन महीने तक लगातार दो हजार से अधिक बैलेंस रखने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज मिलना शुरू हो गया है। अप्रैल से यह योजना शुरू हुई थी और तीन महीने बाद जुलाई में बिजली कंपनी ने साउथ बिहार के 1142 ग्रामीण उपभोक्ताओं को ब्याज के रूप में दो लाख रुपए दिये। जल्द शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा।

दरअसल बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर में बिजली खपत से दो हजार रुपए अधिक बैलेंस रखने वालों को बैंक से अधिक ब्याज देने की योजना शुरू की है। उसमें लगातार तीन महीने, छह महीने और उससे अधिक समय तक पैसा रखने पर अलग-अलग दर से ब्याज की राशि मिलती है।

बता दें कि ब्याज की राशि उपभोक्ताओं को मीटर में बैलेंस के रूप मिलता है। बिजली कंपनी को यह योजना चलाने का मकसद है कि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की बिजली बैलेंस माइनस में होने से नहीं कटे और बैलेंस पर्याप्त रहने पर उसका उन्हें फायदा मिले।

7.25 प्रतिशत तक की दर से ब्याज का लाभ ले सकेंगे उपभोक्ताओं को ब्याज वाली सुविधा स्मार्ट मीटर में बिजली खपत से दो हजार रुपए अधिक बैलेंस तीन महीने तक लगातार रखने पर मिलेगा। तीन महीने तक बैलेंस रखने पर 6.75 प्रतिशत, तीन महीने से लेकर छह महीने की अवधि में 7 प्रतिशत और छह महीने से अधिक की अवधि में 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिए जाएंगे। उपभोक्ताओं को यह राशि बैंक से कई गुणा ज्यादा मिलेगी।

वैसे स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता जो अपने बिजली खपत से दो हजार रुपए अधिक बैलेंस तीन महीने तक रखेंगे, उन्हें बैंक से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। 6.75 से 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। जुलाई महीने से 1142 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल चुका है। -अरविंद कुमार, जीएम (राजस्व), साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी