युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग पड़ी भारी,निवेश के नाम पर शातिर महिला ने ठगे 35 लाख
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग मंहगी पड़ी। उसने गूगल से नंबर निकालकर बात की। और महिला के झांसे में आकर 13 अलग-अलग अकाउंट्स में 35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
बिहार के मुजफ्फरपुर के एक युवक को ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करना मंहगा पड़ गया। उसने गूगल से नंबर सर्च करके ट्रेडिंग करनी चाही और उसे लाखों का चूना लग गया। यह घटना मुजफ्फरपुर के मझौली खेतल निवासी व्यवसायी सत्येंद्र कुमार मिश्रा के साथ घटित हुई है। साइबर अपराधियों ने सत्येंद्र से ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर अलग-अलग खातों में लाखो रुपये मंगवाए और उसके बाद किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं हुआ। तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है।
सत्येंद्र ने गूगल से नंबर सर्च करके ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए जानकारियां जुटानी शुरू की तो उसे नंबर हाथ लगा। उसने उस नंबर पर फोन करके जानकारी जानी और उनके कहे हिसाब से उसमें निवेश कर दिया। सत्येंद्र की बात अनन्या पटेल नाम की लड़की से हो रही थी। वह पैसे मांगती गई और सत्येंद्र भेजता रहा। इस तरह उस शातिर महिला ने धीरे धीरे करके अलग-अलग 13 अकाउंट्स में करीब 35 लाख रुपये मंगवा लिए।
बाद में पता चला कि सत्येंद्र को इंडोनेशिया के नंबर से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ठगी का शिकार बनाया गया है। अनन्या पटेल नामक महिला ने झांसे में रखकर पूरे 34 लाख 55 हजार स्थानांतरित करवा लिए। व्यवसायी से ये पैसे महिला ने 13 अलग-अलग खातों में रुपये मंगवाए हैं। जिस व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए ठगी की गई। उस ग्रुप में 7 और लोग जुड़े थे। अपने निवेश पर कुछ भी पैसे वापस नहीं मिले तब उन्हें पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गए हैं। इस तरह उन्होंने पुलिस को शिकायत करके अपनी समस्या सुनाई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।