ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारपास हो जाओगे, बस पैसे भेज दो; BPSC TRE 3 के नाम पर हो रहा फ्रॉड, बिहार पुलिस की एडवाइजरी

पास हो जाओगे, बस पैसे भेज दो; BPSC TRE 3 के नाम पर हो रहा फ्रॉड, बिहार पुलिस की एडवाइजरी

बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा 3 (TRE 3.0) के नाम पर साइबर ठगी हो रही है। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर शिक्षक अभ्यर्थियों को चेताया है।

पास हो जाओगे, बस पैसे भेज दो; BPSC TRE 3 के नाम पर हो रहा फ्रॉड, बिहार पुलिस की एडवाइजरी
Jayesh Jetawatलाइव हिन्दुस्तान,पटनाThu, 01 Aug 2024 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हाल ही में आयोजित की गई तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा (BPSC TRE 3.0) के नाम पर साइबर फ्रॉड गिरोह एक्टिव हो गए हैं। ठग शिक्षक अभ्यर्थियों को कॉल, मैसेज और ईमेल के जरिए संपर्क कर रहे हैं और उन्हें शिक्षक बहाली परीक्षा 3 में पास कराने के नाम पर रुपये की उगाही कर रहे हैं। बिहार पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर शिक्षक अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से ऐसे फ्रॉड से बचने की सलाह दी है।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बुधवार को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की। ईओयू ने कहा कि बीते 19 से 22 जुलाई के बीच बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा (TRE 3.0) आयोजित की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सामने आ रहा है कि फोन और सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराधी अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों को पास कराने या कम अंक आने की बात कहकर नंबर बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग करके ठगी की कोशिश कर रहे हैं। 

बिहार में नौकरी पाने का शानदार मौका, 20 हजार सिपाही और दो हजार एसआई की भर्ती होगी

ईओयू ने ऐसे फर्जी कॉल से लोगों क सावधान रहने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि यह साइबर ठगों का फ्रॉड करने का नया तरीका है। अगर आपके पास ऐसे कॉल या मैसेज आएं तो उनपर ध्यान न दें। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस बारे में जागरुक करें। बिहार पुलिस ने इस संबंध में शिकायत के लिए नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है। अगर कोई साइबर ठग संपर्क करता है तो वे 8544428404 पर कॉल करके या spcyber-bih@gov.in पर ईमेल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा एनसीआरपी के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी साइबर ठगी से संबंधित सूचना दी जा सकती है।