Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman teacher shot by miscreant mob caught him and beat in front of police

महिला टीचर को कोचिंग सेंटर में घुसकर गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को मॉब लिंचिंग से बचाया

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ पुलिस के सामने ही आरोपी पर डंडे बरसा रही है। पुलिस किसी तरह भीड़ को वहां से हटाने और आरोपी को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वहां हंगामा हो रहा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नालंदाMon, 5 Aug 2024 10:18 AM
share Share

नालंदा जिले में बड़ा कांड हुआ है। यह एक शख्स ने कोचिंग सेंटर में घुस कर एक महिला को गोली मार दी है। महिला को गोली मार कर भाग रहे आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने पुलिस के सामने ही आऱोपी की जमकर पिटाई कर दी है। आरोपी की लाठी-डंडे से पिटाई किए जाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भीड़ पुलिस के सामने ही आरोपी पर डंडे बरसा रही है। पुलिस किसी तरह भीड़ को वहां से हटाने और आरोपी को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है। भीड़ के चंगुल से आरोपी को छुड़ाने में काफी मेहनत करनी पड़ी है। आरोपी को मॉब लिंचिंग से बचा कर पुलिस अपने साथ ले गई। 

बताया जा रहा है कि 18 साल की प्रीति कुमारी परबलपुर थाना इलाके के पीलिच्छ गांव में रहती हैं और वो अपने घर में ही कोचिंग सेंटर चलाती है। सोमवार को वो अपने कोचिंग में कुछ छात्रों को पढ़ा रही थीं और इसी दौरान आरोपी ने उनके कोचिंग सेंटर में घुस कर उन्हें गोली मार दी। युवती को गोली मारने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से भागने के बाद आरोपी एक गोदाम में छिप गया था। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया।

इसके बाद आरोपी की मॉब लिंचिंग शुरू हो गई। भीड़ ने आरोपी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया और आऱोपी को मॉब के चंगुल से बचाया। फिलहाल गोली लगने से घायर प्रीति का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। इधर पुलिस ने मारपीट में घायल आरोपी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस बात की भी आशंका है कि यह गोलीकांड प्रेम प्रसंग की वजह से हुआ है। हालांकि, पुलिस अभी मामले की तफ्तीश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें