सरपंच बनने की तैयारी में था हरियाणा का तेजवीर, बिहार पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार ?
तेजवीर के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सदर थाने में शराब तस्करी का मामला दर्ज है। मद्यनिषेध इकाई के मुताबिक तेजवीर लठवाल हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना थानाक्षेत्र स्थित चिराना 52 का रहनेवाला है

लाइसेंसी ठेका लेकर बिहार में शराब की अवैध खेप भेजनेवाले एक और माफिया को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की मद्यनिषेध इकाई द्वारा तेजवीर उर्फ तेजवीर लठवाल को सोनीपत से गिरफ्तार करने के बाद बिहार लाया गया है। दिलचस्प है कि वह अपनी ग्राम पंचायत चिराना से सरपंच पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी में था। पर उससे पहले ही बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तेजवीर शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी ब़डी खेप भेजता था।
मुजफ्फरपुर में वांटेड
तेजवीर के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सदर थाने में शराब तस्करी का मामला दर्ज है। मद्यनिषेध इकाई के मुताबिक तेजवीर लठवाल हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना थानाक्षेत्र स्थित चिराना 52 का रहनेवाला है। मुजफ्फरपुर के सदर थाने में दर्ज मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी था। मद्यनिषेध की टीम काफी दिनों से उसकी तलाश में थी। गुप्त सूचना पर 29 अक्टूबर को चिराना से उसे गिरफ्तार किया गया। गोहाना में उसने शराब का लाइसेंसी ठेका ले रखा है। इसी की आड़ में वह शराब का अवैध धंधा करता था। बिहार में उसने हरियाणा से शराब की कई बड़ी खेप भेजी।
इसी साल हरियाणा में भी हुई थी गिरफ्तारी
मद्यनिषेध इकाई के मुताबिक तेजवीर को उत्पाद अधिनियम के तहत ही इस वर्ष 22 अगस्त को गोहाना सिटी थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसने शराब के अवैध धंधे से काफी संपत्ति अर्जित की है। वह ग्राम पंचायत के चुनाव में भी किस्मत आजमाने वाला था। अपने पंचायत चिराना से उसने सरपंच पद पर उम्मीदवारी की घोषणा कर रखी थी। मद्यनिषेध इकाई द्वारा इस वर्ष अबतक 57 शराब माफियाओं को दूसरे प्रदेशों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस तेजवीर के बिहार में धंधा करने वाले पार्टनर की तलाश कर रही है।
