नीतीश कुमार में जान ही कहां बची है, जो कोई उन पर राजनीतिक हमला बोलेगा- नित्यानंद राय
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 2024 में बीजेपी बिहार महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर देगी। और 2025 में सहयोगी दलों के साथ बिहार में बीजेपी पहली बार सरकार बनाएगी। बिहार में जंगलराज चल रहा
केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर में पत्रकारों से बातचीत में बिहार महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा। और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी पहली बार अपने सहयोगी दलों के साथ बिहार में सरकार बनाएगी।
बिहार में चल रहा जंगलराज- नित्यानंद राज
नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बालू के ठेकेदारों को बिहार सरकार संरक्षण दे रही है। थानों के पास बैरियर लगाकर वसूली काम तेजी से चल रहा है। अपराधियों और बालू माफिया को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। बिहार में जंगलराज चल रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव न कुछ सुन रहे हैं और न ही कुछ बोल रहे हैं।
नीतीश में अब जान ही कहां बची है- नित्यानंद राय
आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार पर लगातार सियासी हमलों के जवाब में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अब नीतीश कुमार में जान ही कहां बची है। जो कोई उन पर राजनीतिक हमले करेगा।
आपको बता दें इससे पहले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय को जदयू ने जमकर घेरा था। उन्होंने कहा था कि उन्हें बिहार के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने के पूर्व उत्तर प्रदेश और गुजरात के बारे में सामने आए सरकारी आंकड़ों पर भी ध्यान देना चाहिए। चंद दिनों पूर्व उन्होंने ही राज्यसभा में आंकड़ों के साथ बयान दिया था। इसके अनुसार देश में हुए मानवाधिकार उल्लंघन के कुल मामलों में से 40 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश में हुए हैं। जहरीली शराब पीने से बिहार से ज्यादा मौतें लगातार गुजरात में हो रही हैं।
नित्यानंद राय ने कहा था कि बिहार में जहरीली शराब का अवैध धंधा फल फूल रहा है। आरोप लगाया कि सरकारी अफसर और सत्ताधारी दल के लोग भी इस धंधे में साझेदार हैं। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का करीबी बताते हैं तो उनके मार्ग पर चले तो बेहतर होगा। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और बिहार महागठबंधन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।