मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे? राधामोहन सिंह बोले- खून एक, पूर्वज एक तो मंदिर- मस्जिद में चले जाने से कानून अलग होगा
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मोतिहारी में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि धर्म के आधार पर देश में अलग-अलग कानून नहीं चलेंगे।
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी के कई कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी कड़ी में मोतिहारी में आयोजित एक समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्वी चंपारण से सांसद राधा मोहन पहुंचे। इस दौरान उन्होने मोदी सरकार के कई काम गिनाए। जिसमें उन्होने धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। और कहा कि एक देश में अलग-अलग कानून नहीं चलेंगे। धर्म के आधार पर अलग-अलग कानून नहीं होगा।
धारा 370 हटाई, तीन तलाक कानून खत्म किया
राधा मोहन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई और जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। पहले तो लगता ही नहीं था कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। क्योंकि एक वहां अलग कानून था। तीन तलाक पर बोलते हुए राधा मोहन ने कहा कि पहले एक समाज विशेष की महिलाएं तीन तलाक की शिकार होतीा थीं। दर-दर की ठोकरें खाती थी, लेकिन पीएम मोदी ने उस तीन तलाक कानून को ही खत्म कर दिया।
एक देश, एक कानून होगा
उन्होने कहा कि एक देश में धर्म के नाम पर अलग-अलग कानून नहीं हो सकते। हम सभी के पूर्वज एक हैं। हम सभी की रगों में एक ही खून बह रहा है। क्या मंदिर, मस्जिद और चर्च में जाने से खून का रंग बदल जाता है। तो फिर धर्म के नाम पर कानून क्यों अलग-अलग हों। एक देश, एक कानून होगा। आने वाले वक्त में इस पर भी विचार हो रहा है कि अलग-अलग मजहब के आधार पर कोई कानून नहीं बनेगा। हम सब एक देश के नागरिक हैं। ऐसे में धर्म के नाम पर कानून कैसे अलग-अलग हो सकते हैं।
मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
राधा मोहन सिंह का ये कार्यक्रम अपने संसदीय क्षेत्र मोतिहारी में हुआ। जिसमें उन्होने मोदी सरकार की उपलब्धियामं गिनाई। और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार के जनता के लिए किए गए कामों को गिनाएं। इस मौके पर बीजेपी विधायक श्यामबाबू यादव, विधायक कृष्णनंदन पासवान, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।