Hindi Newsबिहार न्यूज़Video Water suddenly increased in the waterfall Tourists got trapped then saved each other lives like this

Video: वॉटरफॉल में अचानक बढ़ गया पानी...फंस गए सैलानी, फिर एक-दूसरे की ऐसे बचाई जान

सासाराम जिले के अमझोर इलाके के कशिश वॉटरफॉल में एक बड़ा हादसा टल गया। जब तेज पानी के बहाव में 35 लोग फंस गए। लेकिन एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सभी बाहर निकलने में सफल रहे।

Video: वॉटरफॉल में अचानक बढ़ गया पानी...फंस गए सैलानी, फिर एक-दूसरे की ऐसे बचाई जान
Sandeep हिन्दुस्तान, सासारामWed, 31 July 2024 05:35 PM
हमें फॉलो करें

सासाराम जिले के अमझोर इलाके में कैमूर पहाड़ी से निकलने वाले कशिश वॉटरफॉल में अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण झरने में बहुत से लोग फंस गए। जहां कैमूर के पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने के कारण अचानक कशिस वॉटरफॉल में पानी का बहाव तेज हो गया था। अचानक तेज हुए पानी के बहाव में मस्ती कर रहे लोग फंस गए। लेकिन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी। और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बाहर निकले। 

घटना सासाराम के अमझोर की है, जहां कशिश वॉटरफॉल में पर्यटक पिकनिक बनाने और प्राकृतिक सुदंरता देखने पहुंचते हैं। लोग अपनी मस्ती में मस्त थे। तभी अचानक वॉटरफॉल में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया। और देखते ही देखते पानी का स्तर बढ़ने लगा। और लोग उसी में फंस गए। इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर वॉटरफॉल से बाहर निकल आए।


 

आपको बता दें कशिश वॉटरफॉल सुदूरवर्ती इलाके में है। और मानसून में यहां खूबसूरत झरना निकलता है। लेकिन कैमूर पहाड़ी पर अधिक बारिश होने के कारण कभी-कभी इस वॉटरफॉल का रूप रौद्र हो जाता है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। बताया जाता है कि 35 से अधिक लोग वॉटरफॉल के दूसरी ओर फंस गए थे। लेकिन एक दूसरे के हाथ पकड़ कर सभी बाहर निकल गए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें