Hindi Newsबिहार न्यूज़VIDEO Lalu son Tej Pratap Yadav got angry in public pushed RJD worker by holding collars

VIDEO: लालू के बेटे तेजप्रताप यादव को पब्लिक में आया गुस्सा, RJD कार्यकर्ता का गला पकड़कर धक्का दिया

पिछले दिनों तेजप्रताप अपने पिता लालू यादव के साथ पैतृक गांव फुलवारिया पहुंचे थे। इस दौरान लोगों के बीच मौजूद वे अपने पास खड़े एक शख्स पर किसी बात को लेकर गुस्सा हो गए।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 Aug 2023 08:50 AM
share Share

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वे अपने एक समर्थक पर गुस्सा हो गए। यही नहीं, तेजप्रताप ने आरजेडी कार्यकर्ता का गला पकड़कर उसे धक्का दे दिया। तमतमाए मंत्री तेजप्रताप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी ने भी उनपर हमला बोलते हुए इसे सरेआम गुंडागर्दी करार दिया है। 

यह वीडियो गोपालगंज जिले के फुलवारिया का बताया जा रहा है। पिछले दिनों तेजप्रताप अपने पिता लालू यादव के साथ पैतृक गांव फुलवारिया पहुंचे थे। इस दौरान लोगों के बीच मौजूद वे अपने पास खड़े एक शख्स पर किसी बात को लेकर गुस्सा हो गए। उन्होंने आव देखा न ताव, भीड़ में ही उस शख्स का गला पकड़कर उसे धक्का दे दिया। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप जिस युवक पर भड़के वह आरजेडी कार्यकर्ता और लालू परिवार का समर्थक है।

बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर कर तेजप्रताप यादव पर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि आरजेडी कार्यकर्ताओं की हालत गुलाम की तरह हो गई है। लात-मुक्का खाकर भी वे एक ही परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी गुलामी कर रहे हैं। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आमलोग जिनको नेता समझती है, वे खुद को राजघराने का युवराज समझते हैं। संगठन-विचारधारा से परे बंधुआ बन खूंटे से बंधोगे तो यही हश्र होगा। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें