Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncontrolled dumphar crushed bike two died including Nitish Kumar in patna Bihar

पटना में बाइक को बेकाबू डंफर ने रौंदा, श्रावणी मेला जा रहे नीतीश कुमार समेत दो की मौत से कोहराम

घटना को अंजाम देने के बाद चालक डंफर भगा ले गया। मृतकों की पहचान बिहटा थाने के कंचनपुर निवासी मो. इस्माइल के बेटे 51 वर्षीय अनवर अंसारी और योगेंद्र यादव के बेटे 23 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई।

पटना में बाइक को बेकाबू डंफर ने रौंदा, श्रावणी मेला जा रहे नीतीश कुमार समेत दो की मौत से कोहराम
Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 Aug 2024 02:20 AM
share Share

श्रावणी  मेले में झूला लगाने जा रहे बाइक सवार दो लोगों को तेज रफ्तार डंफर ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर स्थित जलपुरा गांव के पास की है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक डंफर भगा ले गया। मृतकों की पहचान बिहटा थाने के कंचनपुर निवासी मो. इस्माइल के बेटे 51 वर्षीय अनवर अंसारी और योगेंद्र यादव के बेटे 23 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में की गई है।

घटना के बाद सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इससे सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही। इस बीच किसी ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे और वाहनों का परिचालन शुरू हो सका।

अनवर झूला व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। वह मेला-बाजार में झूला लगाकर अर्थोपार्जन करता था। इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता रहा था। रविवार को वह अपने साथी नीतीश के साथ बाइक से औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड के अमझर स्थित मजार पर सावन महीने में लगने वाले मेला में झूला लगाने के लिए घर से निकला था। अभी वह पालीगंज थाने के जलपुरा गांव के पास पहुंचा ही था कि महाबलीपुर की और से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार अनवर और नीतीश की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि झूला व्यवसायी कंचनपुर निवासी अनवर अंसारी और उसके सहयोगी नीतीश कुमार की हसपुरा प्रखंड के अमझर मेला जाने के दौरान जलपुरा गांव के पास डंफर और बाइक में हुए आमने सामने की टक्कर में मौत हो गई है। थानाध्यक्ष अनुमंडल अस्पताल पालीगंज में पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें