Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncle or nephew who will get Hajipur lok sabha seat Chirag Paswan met JD Nadda said consensus reached on seats

बीजेपी को 17, नीतीश कुमार को 16, चिराग को 5; बिहार NDA में हो गया सीटों का बंटवारा?

सूत्रों की मानें तो बिहार में बीजेपी 17, नीतीश कुमार की जेडीयू 16, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 5, उपेंद्र कुशवाहा की और जीतन राम मांझी की हम को एक-एक सीट देने पर सहमति बनी है।

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 March 2024 07:19 PM
share Share

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल हो गया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं की गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो बिहार में बीजेपी 17, नीतीश कुमार की जेडीयू 16, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 5, उपेंद्र कुशवाहा की और जीतन राम मांझी की हम को एक-एक सीट देने पर सहमति बनी है। सबसे चौंकाने वाली बात जो सूत्रों के हवाले से आ रही है, वो यह है कि चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी की आरे से पारस को राज्यपाल बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

इस बीच  दिल्ली में पत्रकारों के साथा बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा)के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है। पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है। मैं संतुष्ट हूं। उन्होंने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल पर फैसला हो गया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। 

अपने चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व वाले लोजपा गुट के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि यह मेरी चिंता का विषय नहीं है। इससे पहले चिराग पासवान ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।

वहीं दूसरी आरे बिहार में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है। मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठक हुई। बैठक में दोनों पार्टियों की तरफ से सीट बंटवारे सहित कई अहम चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। आरजेडी सूत्रों ने बताया कि बैठक में आरजेडी ने कांग्रेस को उनके दावे वाली सीटों पर प्रत्याशी तथा दावे के आधार की जानकारी मांगी। साथ ही,प्रत्याशी की सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठभूमि, उस क्षेत्र की सामाजिक स्थिति तथा चुनाव जीतने की क्षमता को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बैठक में सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए जल्द दोबारा बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस ने करीब 15 सीट पर अपनी दावेदारी जताई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें