ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबगहा में दो नक्सली गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बगहा में दो नक्सली गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बगहा पुलिस जिला के महुअवा व धुमवा टाड़ गांव में एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नक्सली रामकुमार उर्फ रामू उर्फ रमण पिता...

बगहा में दो नक्सली गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बगहा(पश्चिम चंपारण)। एक संवाददाताFri, 22 May 2020 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बगहा पुलिस जिला के महुअवा व धुमवा टाड़ गांव में एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात छापेमारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नक्सली रामकुमार उर्फ रामू उर्फ रमण पिता सुरेश शाह ग्राम महुआ थाना नौरंगिया, दुर्गेश तिवारी उर्फ हरिशंकर तिवारी पिता स्वर्गीय नरसिंह तिवारी ग्राम धूमवा टाड़ थाना वाल्मीकि नगर निवासी हैं। इन दोनों नक्सलियों के खिलाफ है। नक्सली पोस्टर चिपकाने के मामले में लौकरिया थाने में एफआईआर की गई थी। इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बगहा एसपी राजीव रंजन ने बताया कि दो नक्सली महुवा धूमवा टाड़ गांव में अपने-अपने घर छुपे हुए हैं। इस सूचना पर एएसपी अभियान धर्मेंद्र कुमार झा, रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल, लौकरिया थाना प्रभारी मुन्ना कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने गांव में एम्बुसिंग लगाकर छापेमारी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि इन नक्सलियों के खिलाफ लौकरिया थाने में एफआईआर की गई थी। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही थी। इसी बीच इन दोनों की गिरफ्तारी हुआ। उन्होंने बताया कि इस कांड में नामजद अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही फरार अन्य नक्सली पुलिस गिरफ्त में आ जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें