बिहार पुलिस जवान और अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र तय, जानें कहां-कहां होगी ट्रेनिंग
बिहार पुलिस में जवानों से लेकर अधिकारियों तक के प्रशिक्षण को लेकर बड़ी पहल की गई है। कौन-सा प्रशिक्षण कहां होगा यह मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण प्रभाग द्वारा तय कर दिया गया है। डीजीपी एसके सिंघल ने...

बिहार पुलिस में जवानों से लेकर अधिकारियों तक के प्रशिक्षण को लेकर बड़ी पहल की गई है। कौन-सा प्रशिक्षण कहां होगा यह मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण प्रभाग द्वारा तय कर दिया गया है। डीजीपी एसके सिंघल ने भी इसपर मुहर लगा दी है। इसमें पुलिसकर्मियों की बेसिक ट्रेनिंग के साथ प्रोन्नति वाले कोर्स और सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर का चयन किया गया है। अब तमाम ट्रेनिंग तय किए गए निर्धारित सेंटरों पर ही होगी।
भविष्य में होनेवाले सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण (बेसिक ट्रेनिंग) के लिए फिलहाल 9 केन्द्र तय किए गए हैं। रिजनल ट्रेनिंग सेंटरों के अलावा कांस्टेबल ट्रेनिंग स्कूल (सीटीएस) सिमुलतला का चयन इसके लिए किया गया है। फिलहाल यह बीएमपी-11 जमुई में रिजनल ट्रेनिंग सेंटर के तौर पर काम कर रहा है। इसके अलावा सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण डेहरी ऑन सोन, जमालपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, डुमरांव और कटिहार स्थित बीएमपी बटालियन के रिजनल ट्रेनिंग सेंटर में होगा।
नाथनगर और डुमरांव में पीटीसी व एसएलसी कोर्स
नाथनगर के सिपाही प्रशिक्षण स्कूल और डुमरांव स्थित सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रोन्नति वाले कोर्स कराए जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से सिपाही से एएसआई बनने के लिए जरूरी पीटीसी और सिपाही से हवलदार में प्रोन्नति हेतु आवश्यक एसएलसी कोर्स शामिल होगा। इसके अलावा भी दूसरे कोर्स यहां कराएं जाएंगे। इसी तरह चालक सिपाही और वैसे सिपाही जिनका प्रशिक्षण अधूरा रह गया है या वह अपने बैच के साथ पास नहीं कर पाए हैं उन्हें डुमरांव स्थित एमपीटीसी में ट्रेंड किया जाएगा।
सेवाकालीन प्रशिक्षण अकादमी में
वहीं पुलिस सब-इंस्पेक्टर और उनसे ऊपर के पुलिस अधिकारियों को सेवाकालीन प्रशिक्षण पुलिस अकादमी, राजगीर में दिया जाएगा। बिहार पुलिस में पिछले वर्ष ही प्रोन्नति के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। प्रशिक्षण पास करने पर ही उन्हें प्रोन्नति और दूसरे लाभ दिए जाएंगे। जल्द ही इसे भी शुरू किया जाएगा।
पुलिस में बुनियादी प्रशिक्षण के अलावा विभिन्न रैंक में कई तरह की ट्रेनिंग होती है। कौन-सी ट्रेनिंग कहां होगी यह निर्धारित किया गया है। भविष्य में होनेवाली ट्रेनिंग इसी निर्धारित कार्यक्रम के तहत होगी। - आलोक राज, डीजी ट्रेनिंग
