Hindi Newsबिहार न्यूज़Train full Aero plane fare uncontrolled during Diwali and Chhath Festival of Bihar UP flight fare Rs16 thousand from Mumbai to Patna

दिवाली-छठ में घर आना जेब पर भारी; ट्रेनें फुल, हवाई किराया बेलगाम, मुंबई टू पटना 15 हजार पार

यात्रियों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ी है उस औसत में ट्रेनों के न बढ़ने से टिकटों की यह मारामारी मची है। वहीं पिछले दो साल से पर्व त्योहारों में पटना आने वाले विमानों का हवाई किराया बेलगाम हो गया है।

दिवाली-छठ में घर आना जेब पर भारी; ट्रेनें फुल, हवाई किराया बेलगाम, मुंबई टू पटना 15 हजार पार
Sudhir Kumar चंदन द्विवेदी, पटनाThu, 11 July 2024 03:26 AM
हमें फॉलो करें

बिहार और यूपी के लाखों लोग काम के रोजी रोटी के लिए हर साल दूसरे राज्यों के बड़े शहरों में जाते हैं और छठ और दिवाली के मौके पर परिवार के साथ त्योहार मनाने घर आते हैं। प्रवासियों के लिए पर्व पर घर लौटना इस साल आसान नहीं होगा। दिवाली और छठ में पटना सहित बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनें अभी से फुल होने लगी है। स्थिति यह है कि कुछ ट्रेनों में अभी से टिकटों की बुकिंग बंद है। वहीं हवाई किराया भी अभी से ही दो से तीन गुना तक महंगा हो गया है। साढ़े तीन माह पहले ट्रेनों के फुल होने और हवाई किराया के महंगा होने से पटना आने वाले यात्री अचरज में हैं। त्योहारों में उनके लिए घर आने का सफर काफी महंगा होने वाला है। 

दरअसल यात्रियों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ी है उस औसत में ट्रेनों के न बढ़ने से टिकटों की यह मारामारी मची है। वहीं पिछले दो साल से पर्व त्योहारों में पटना आने वाले विमानों का हवाई किराया बेलगाम रह रहा है। इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है। इससे दो दिन पहले पटना आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों की स्थिति देखें तो तेजस राजधानी की सभी श्रेणी में 29 अक्टूबर को कोई भी बुकिंग नहीं होगी। फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी में नो रूम का बोर्ड टंग गया है और रिग्रेट बताया जा रहा है। वहीं संपूर्ण क्रांति की थ्री एसी इकोनॉमी में भी टिकटों की बुकिंग बंद हो गई है। इस ट्रेन के स्लीपर क्लास में 112 वेटिंग है, थ्री एसी में 107 जबकि फर्स्ट एसी में नौ वेटिंग है। इस ट्रेन की टू एसी में कोई भी टिकट बुक नहीं हो रहा है।

वहीं दिवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर को संपूर्ण क्रांति की सभी श्रेणी में नो रूम हो गया है। एक नवंबर को दोनों ट्रेनों में कमोबेस यही स्थिति है। चार और पांच नवंबर को भी बुकिंग की भारी मारामारी है। इन ट्रेनों में टिकट छह नवंबर से उपलब्ध है। मगध, श्रमजीवी व अन्य ट्रेनों में भी अभी से वेटिंग टिकट उपलब्ध हो रहा है।

मुंबई का किराया बढ़ा
 
मुंबई पटना मार्ग पर 25 अक्टूबर को एयर इंडिया के विमान का किराया 15999 रुपये तक है। तीन नवंबर को 19 हजार पहुंच गया है। बेंगलुरु से आने वाले विमानों की महंगाई 20 अक्टूबर से ही दिख रही है। बेंगलुरु से पटना आने का विमान किराया न्यूनतम 12 हजार है। कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद आदि आने वाले विमान का किराया भी डेढ़ गुना तक महंगा है।

दिल्ली से पटना आने का किराया नौ हजार तक पहुंचा

हवाई किराये में 27 अक्टूबर से ही उछाल देखा जा रहा है। स दिन विस्तारा के दिल्ली-पटना विमान का किराया 9052 रुपये है। सामान्य दिनों में किराया साढ़े चार हजार के आसपास रहता है। 27 अक्टूबर को किराया सवा नौ हजार तक पहुंच जाएगा। इस दिन सबसे सस्ता टिकट 7571 रुपये का स्पाइस जेट में उपलब्ध है। 30 अक्टूबर को अधिकतम किराया दस हजार पार कर गया है। इस दिन शाम सवा छह बजे विस्तारा के विमान का किराया 10102 रुपये है। वहीं सुबह आठ बजे के विस्तारा की उड़ान का किराया भी इतना ही है। इस दिन न्यूनतम किराया आठ हजार 53 रुपये है। दिवाली आते-आते तक यह किराया अभी से तीन गुना हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें