दरभंगा में दर्दनाक हादसा: जेसीबी की ठोकर से गिरी घर की दीवार, एक साल की बच्ची की मौत
दरभंगा के एलएनएमयू थाना इलाके में हुए हादसे में एक साल की बच्ची की मौत हो गई। जेसीबी की ठोकर से घर की दीवार गिर गई। जिसके चलते ये हादसा हुआ। परिवार को दो अन्य बच्चों को भी चोटें आईं हैं।
बिहार के दरभंगा जिले में हुए दर्दनाक हादसे में एक साल की बच्ची की मौत हो गई। निर्माण कार्य में लगी जेसीबी पोकलेन की ठोकर से घर की दीवार गिर गई। जिसके चलते ये हादसा हुआ। जिसमें बच्ची की मौत हो गई, परिवार के दो अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। घटना एलएनएमयू थाना अंतर्गत बेला दुल्ला मुहल्ला स्थित कांगवा गुमटी की है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब जेसीबी मशीन साइट पर प्रस्तावित आरओबी के निर्माण कार्य में लगी हुई थी। एलएमएमयू के थानेदार सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक लड़की सीताराम महतो की बेटी थी। हादसे के बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि आरओबी निर्माण स्थल के आसपास सड़क किनारे कई मकान सरकारी जमीन पर बने हैं। जिन्हें पहले भी कई बार जगह खाली करने के लिए कहा गया था। निर्माण कार्य के दौरान ये हादसा हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरा मच गई। लेकिन इस बात का पता नहीं चला है। लापरवाही के चलते जेसीबी की टक्कर से घर की दीवार गिरी या फिर वाकई ये हादसा था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।