कांवड़ यात्रा से बिहार के तीन नेशनल हाइवे पर आवागमन बाधित, सावन में ट्रैफिक जाम से परेशानी
बिहार में श्रावणी मेले के दौरान कांवड़ यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर, बक्सर, बेगूसराय, भागलपुर समेत अन्य जिलों में नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक को रोक दिया जाता है। इससे लाखों लोगोृं को परेशानी होती है।
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान बिहार के तीन एनएच (नेशनल हाइवे) पर आवागमन बाधित रहता है। लगभग तीन दिनों तक इन सड़कों से यातायात परिवर्तित होने से दूसरे मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ जा रहा है और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। एनएच 22 का एक लेन महुआ से मुजफ्फरपुर तक तीन दिन बंद रहता है। एनएच 922 का एक लेन बक्सर गोलंबर से ब्रह्मपुर तक 33 किलोमीटर हर हफ्ते रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बंद किया जाता है। इसी तरह बेगूसराय में एनएच 31 पर सिमरिया से जीरो माइल तक करीब पांच किलोमीटर तक सोमवार को वन-वे कर दिया जाता है।
महुआ मोड़ से मुजफ्फरपुर तक एनएच 22 के बाएं लेन पर तीन दिन सिर्फ कांवरिये जाते हैं। हालांकि एंबुलेंस और वीआईपी वाहनों पर प्रतिबंध नहीं रहता है। इस सड़क पर चलने वाले हर दिन लगभग 60 हजार वाहनों की आवाजाही रोक दी जाती है। वाहनों को वैशाली और महुआ रोड होकर डायवर्ट किया जाता है। करीब दो लाख की आबादी इस मार्ग के बंद होने से प्रभावित होती है।
इसी तरह मुजफ्फरपुर शहर में रामदयालु नगर से छोटी कल्याणी तक कांवरिया पथ होने के कारण मार्ग को बंद कर दिया जाता है। इससे शहर दो भागों में बंट जाता है। शहर में पश्चिम से पूरब जाने के लिए महज एक वैकल्पिक मार्ग चालू रहता है। श्रावणी मेले के दौरान बेगूसराय के बाबा हरिगिरि धाम में रविवार और सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन होता है।
गढ़पुरा चौक से भंसी बुढ़िया गाछी तक वाहनों का प्रवेश बंद रहता है। कुम्हारसो गांव से भंसी, दुनही होकर वाहनों को रक्सी चौक पर डायवर्ट कर दिया जाता है। गढ़पुरा बाजार में खड़े वाहनों को गढ़पुरा हनुमान मंदिर चौक से स्टेशन की तरफ भेजा जाता है। वहीं, सिमरिया धाम गंगा नदी तट से जल भर कर बाबा हरिगिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिमरिया से जीरोमाइल होते हुए बथौली तक फोरलेन एनएच 31 पर वन-वे व्यवस्था की गई है।
भागलपुर में वाहनों का मार्ग बदला गया
जिले में श्रावणी मेला को लेकर वाहनों का मार्ग बदला गया है। एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से भागलपुर आने वाली बड़ी गाड़ियां अकबरनगर से टर्न लेकर भागलपुर लाई जा रही हैं। सिमरिया धाम के राजेंद्र पुल स्टेशन के समीप नेशनल हाइवे 31 फोरलेन के एक तरफ का दो लेन सड़क मार्ग हर रविवार को कांवरियों के लिए सुरक्षित रहता है। इस दौरान दूसरे लेन से ही वाहन आते-जाते हैं। बक्सर के ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर धाम जाने वाले मुख्य सड़क को रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बंद कर दिया जाता है। इस मार्ग पर केवल पैदल ही चल सकते हैं।