लोटा चुराने का आरोप, भीड़ ने बीच सड़क तीन लोगों को बेरहमी से पीटा; 20 पर केस
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर 10 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। डीआईजी ने पूरी घटना को लेकर रिपोर्ट भी मांगी है। इलाके में तनाव है।
बिहार की राजधानी पटना में लोटा चोरी के आरोप में बड़ा बवाल हो गया। यहां भीड़ ने लोटा चोरी करने का आरोप लगा तीन लोगों को सड़क पर सरेआम लाठी-डंडे से पीट दिया। भीड़ की इस हैवानियत का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि गुस्साई भीड़ डंडे से कुछ लोगों की पिटाई कर रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सरेराह भीड़ कुछ लोगों के साथ क्रूरता कर रही है और कोई उन्हें बचाने नहीं आ रहा।
बताया जा रहा है कि यह घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के अजमलबैथानी इलाके की है। यहां थाली और लोटा चुराने का आरोप लगा कर तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि थाली और लोटा की चोरी के आरोप में पिटाई की गई है। इस मामले में पीड़ित ने अपनी शिकायत भी पुलिस के पास दर्ज करवाई है।
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर 10 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। डीआईजी ने पूरी घटना को लेकर रिपोर्ट भी मांगी है। इस मारपीट के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।
नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया, 'वादी सोमनाथ सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर 10 नामजद औऱ 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आऱोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।