ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपूर्वी चंपारण के अरेराज में एक-दूसरे को बचाने में डूबी तीन बच्चियां की मौत, पहाड़पुर में किशोरी व हरसिद्धि में बालक की डूबने से गई जान

पूर्वी चंपारण के अरेराज में एक-दूसरे को बचाने में डूबी तीन बच्चियां की मौत, पहाड़पुर में किशोरी व हरसिद्धि में बालक की डूबने से गई जान

पूर्वी चंपारण में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी। इनमें अरेराज में तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी। जबकि पहाड़पुर में किशोरी व हरसिद्धि में बालक की डूबने से मौत हो...

पूर्वी चंपारण के अरेराज में एक-दूसरे को बचाने में डूबी तीन बच्चियां की मौत, पहाड़पुर में किशोरी व हरसिद्धि में बालक की डूबने से गई जान
मोतिहारी। हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Aug 2020 11:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी चंपारण में अलग-अलग घटनाओं में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गयी। इनमें अरेराज में तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी। जबकि पहाड़पुर में किशोरी व हरसिद्धि में बालक की डूबने से मौत हो गयी।
अरेराज नगर पंचायत के वार्ड सात के भैरो स्थान के पास के चंवर में सोमवार को चारा लेकर घर लौट रही तीन बच्चियां एक दूसरे को बचाने में डूब गयीं। जिनके शव को स्थानीय लोगों के सहयोग से चंवर से बाहर निकाला गया। ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। तीनों बच्चियां नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड आठ की रहने वाली थी।
जानकारी के अनुसार वार्ड आठ के तारा चंद साह की बेटी गुडि़या कुमारी(8), प्रभुदास की बेटी सपना कुमारी(10) व धर्मनाथ पासवान की बेटी गुडि़या कुमारी(9) चारा लाने भैरो स्थान सरेह में गयी थी। चारा लेकर घर लौटने के क्रम में गुडि़या कुमारी का पैर पिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चली गयी। जिसे बचाने के क्रम में उसकी दो सहेलियां भी गहरे पानी में चली गयीं। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर ओपीध्यक्ष अभिनव कुमार, सीओ पवन कुमार झा, पार्षद प्रतिनिधि पंकज कुमार व रन्टू पाण्डेय आदि घटना स्थल पर पहुंचे। सीओ झा ने मृतक के परिजनों को आपदा कोष से चार चार लाख रुपये सहायता राशि मुहैया करने का प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को भेजने की बात कही। वहीं, गोविन्दगंज विधायक राजू तिवारी ने मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता राशि मुहैया करने का आश्वासन दिया।
इधर, पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत के सेमरा चंवर में डूबकर एक किशोरी (13) की मौत सोमवार को हो गई। मृतका  दुधियावा डीह गांव निवासी कुंवर महतो की पुत्री सुगांति कुमारी बताई जाती है। मृतका वर्ग सात की छात्रा थी। ग्रामीण कृष्णा प्रसाद ने बताया कि किशोरी अपने चाची व अन्य के साथ उक्त चंवर में धान का फसल देखने गयी थी। इसी बीच दोनों पूर्व में जेसीबी द्वारा खोदे गड्ढे में जमा पानी में चली गयी। दोनों को डूबता देख बगल के ग्रामीण पहुंच कर दोनों को निकालते तब तक किशोरी की डूबकर मौत हो चुकी थी।  
वहीं हरसिद्धि प्रखंड के मुरारपुर पंचायत के बघउत बाजार के समीप स्थित मखुआ नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबकर मौत हो गयी। मृतक किशोर  हरपुर राय वार्ड नौ के रहने वाले राजकुमार पासवान का बारह वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार था। ग्रामीणों ने बताया कि रणजीत अपने साथियों के साथ घर से मखुआ में नहाने आया था।  जहां नदी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो दौड़कर वहां पहुंचा और उसके शव को निकाला।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें