Hindi Newsबिहार न्यूज़There was a fight between husband and wife over loan installment the woman ate urea mixed with biscuits with two innocent children

लोन की किस्त को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, महिला ने दो मासूम संग बिस्किट में मिलाकर खाया यूरिया

बिहार के बांका में एक महिला ने पति से झगड़ा के बाद यूरिया खा लिया। महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को भी बिस्किट में मिलाकर यूरिया खिला दिया। झगड़े के पीछे की वजह लोन की किस्ते थीं।

लोन की किस्त को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, महिला ने दो मासूम संग बिस्किट में मिलाकर खाया यूरिया
Ratan Gupta हिन्दुस्तान, बांकाMon, 29 July 2024 06:27 AM
share Share

ग्रुप लोन के किस्ती को जमा करने को लेकर पति से फोन पर हुए विवाद के बाद थाना क्षेत्र के लीलागोड़ा गांव की एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ यूरिया खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। तीनों की स्थिति बिगड़ने के बाद आसपास के लोगों ने मिलकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रुप लोन की किस्त के पैसे जमा करने को लेकर अंजनी देवी को फोन पर पति पंकज राय से कुछ अनबन होने के बाद विवाद हो गया था। इससे महिला ने गुस्से में आकर इतना भयानक कदम उठा लिया। यह घटना बिहार के बांका जिले की है। फिलहाल डॉक्टरों की मदद से तीनों को मौत के मुह से बाहर लाया गया है और तीनों की हालत में सुधार है। और बच्चों सहित मां अपने घर वापस आ गई हैं।

महिला ने रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर इतना बड़ा कदम उठाया और अपने दो मासूम बच्चों के संग घर में रखा यूरिया खा लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने बिस्किट में मिलाकर बच्चों को यूरिया खिलाया था। बच्चों को खिलाने के बाद उसने खुद भी यूरिया खा लिया। इसके बाद देखते ही देखते तीनो की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया।

हालत बिगड़ने के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। तत्काल उपचार मिल जाने से बच्चों सहित मां को डॉक्टरों की मदद से मौत के मुह से बाहर लाया गया। डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है। यहां बता दें कि महिला का पति से ग्रुप लोन लेने के बाद किस्त की राशि जमा करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर महिला ने बच्चों के साथ घर में रखे यूरिया को खा लिया। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर है और तीनों अपने घर वापस आ गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें