बिहार में बड़ी चोरी, रेल कंसट्रक्शन कंपनी की मशीन से 1 करोड़ के पार्ट्स ले उड़े शातिर
बेखौफ बदमाशों ने नवादा में तिलैया-कोडरमा रेलवे लाइन पर सुरंग (टनल) बनाने का काम कर रही कंसट्रक्शन कम्पनी की टाइम रॉक मशीन को खोलकर उसके भीतर लगे दो कीमती पार्ट्स चुरा लिये।

बेखौफ बदमाशों ने नवादा में तिलैया-कोडरमा रेलवे लाइन पर सुरंग (टनल) बनाने का काम कर रही कंसट्रक्शन कम्पनी की टाइम रॉक मशीन को खोलकर उसके भीतर लगे दो कीमती पार्ट्स चुरा लिये। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक इसकी कीमत एक करोड़ के करीब बतायी जा रही है। घटना 20-21 अक्टूबर की रात नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बरवां व हरदिया गांव के बीच जंगल में घटी बतायी जाती है। रेलवे की कंसट्रक्शन कम्पनी आरआर कंसट्रक्शंस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी है। कंपनी उस इलाके में पहाड़ काटकर रेलवे लाइन बिछाने के लिए सुरंग बनाने का काम कर रही है। कंपनी के मैनेजर द्वारा घटना की सूचना दिये जाने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। रजौली थाने के एसएचओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसएचओ के मुताबिक मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया गया है। इस प्रकार की मशीन को खोलना व उसका पार्ट्स चुराना आम चोरों के वश का काम नहीं है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
मैनेजर द्वारा की गयी प्राथमिकी दर्ज
कंसट्रक्शन कंपनी के मैनेजर प्रेम कुमार सिंह द्वारा इस मामले में रजौली थाने में 21 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज रजौली थाना कांड संख्या 530/23 में अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया है। मैनेजर के मुताबिक उनकी कम्पनी को तिलैया-कोडरमा रेलवे लाइन पर 11 सौ मीटर सुरंग बनाने का काम मिला है। जिसकी टेंडर राशि करीब 56 करोड़ है। कम्पनी द्वारा पिछले डेढ़ माह से काम शुरू किया गया है। सुरंग बनाने के लिए कम्पनी द्वारा हिमाचल प्रदेश से हाल ही में भाड़े पर टाइम रॉक मशीन मंगाई गई थी। मशीन के एक माह का किराया तकरीबन 17 लाख रुपये है। मशीन विदेश में निर्मित है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 07 करोड़ है।
घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर कंसट्रक्शन कम्पनी का बेस कैम्प है। जिसमें रात में करीब 20 मजदूर सो रहे थे। वहीं दो रात्रि प्रहरी भी मौके पर ड्यूटीरत थे। परंतु इनसभी को घटना की रात में भनक तक नहीं लगी। सुबह साइट पर पहुंचने पर मशीन खुला देखकर कर्मियों को इसकी जानकारी मिली और प्रबंधन को घटना की सूचना दी गयी। मैनेजर के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से मशीन उस साइट पर काम कर रही थी। काम करने के बाद मशीन वहीं पर छोड़कर कर्मी रात में कैम्प में सोने चले जाते थे। जिस दो पार्ट्स की चोरी हुई है वह मशीन का हार्ट है। इसका वजन 20-20 केजी के करीब हैञ इसे खोलने के लिए विभिन्न प्रकार के टूल्स के जरूरत होगी। जो प्राय: लोकल चोरों के पास संभव नहीं होता है।
निर्माण कार्य पड़ा ठप
टाइम रॉक मशीन का पार्ट्स चोरी चले जाने के कारण उस इलाके में रेलवे लाइन के लिए सुरंग बनाने का कार्य ठप हो गया। मैनेजर के मुताबिक मशीन का पार्ट्स हमारे देश में उपलब्ध नहीं है। इसे विदेश से मंगाना होगा। जिसमें 15-20 दिन का समय लग सकता है।
