ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भारी गिरावट, राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किए आंकड़े

बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भारी गिरावट, राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किए आंकड़े

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक राहत भरी खबर है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भारी गिरावट आई है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए हैं। इसके...

बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भारी गिरावट, राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किए आंकड़े
मुजफ्फरपुर। कुंदन कुमारThu, 10 Sep 2020 10:48 AM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक राहत भरी खबर है। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में भारी गिरावट आई है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, राज्य में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 16038 रह गई है। समिति ने बताया है कि राज्य में अबतक कुल 152077 पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें 136039 मरीज ठीक हो चुके हैं।
समिति ने कोरोना की स्थिति पर सभी जिलों को रिपोर्ट भेजी है। बताया गया है कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित 16038 केस हैं। इसके नियंत्रण के लिए और सावधानी की आवश्यकता है। समिति ने बताया है कि सबसे अधिक पॉजिटिव केस पटना में मिले, जहां इसकी संख्या बुधवार तक 25040 पहुंच गई है। चिंता की बात यह रही कि राज्य में कोरोना से सर्वाधिक मौत भी पटना में ही हुई है। पटना में अबतक कोरोना के 235 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, दूसरे नंबर पर भागलपुर जिला है, जहां पॉजिटिव केस की संख्या 6373 है और इससे होने वाली मौत की संख्या 68 है। राज्य में कोरोना के सर्वाधिक केस व मौत के लिहाज से मुजफ्फरपुर भी बेहद संवेदनशील बताया गया है। मुजफ्फरपुर में बुधवार तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6701 है और इससे यहां मरने वालों की संख्या 53 है।
राज्य में नौ सितंबर तक कोरोना की स्थिति
अररिया में 934 एक्टिव केस व 15 मौत, अरवल में 157 एक्टिव केस व सात मौत, औरंगाबाद में 373 एक्टिव केस, 11 मौत, बांका में 215 एक्टिव केस व नौ मौत, बेगूसराय में 333 एक्टिव केस व 23 मौत, भागलपुर में 854 एक्टिव केस व 68 मौत, भोजपुर में 211 एक्टिव केस व 45 मौत, बक्सर में 225 एक्टिव  केस व 16 मौत, दरभंगा में 316 एक्टिव केस व 20 मौत, पूर्वी चंपारण में 316 एक्टिव केस व 42 मौत, गया में 455 एक्टिव केस व 55 मौत, गोपालगंज में 397 एक्टिव केस व चार मौत, जमुई में 197 एक्टिव केस व सात मौत, जहानाबाद में 232 एक्टिव केस व 10 मौत, कैमूर में 103 एक्टिव केस व 13 मौत, कटिहार में 316 एक्टिव केस व 18 मौत, खगड़िया में 130 एक्टिव केस व 10 मौत, किशनगंज में 387 एक्टिव केस व 12 मौत, लखीसराय में 236 एक्टिव केस व छह मौत, मधेपुरा में 384 एक्टिव केस व नौ मौत, मुंगेर में 185 एक्टिव केस व 36 मौत, मुजफ्फरपुर में 801 एक्टिव केस व 53 मौत, नालंदा में 408 एक्टिव केस व 46 मौत, नवादा में 163 एक्टिव केस व 22 मौत, पटना में 2677 एक्टिव केस व 235 मौत, पूर्णिया में 739 एक्टिव केस व 10 मौत, रोहतास में 302 एक्टिव केस व 48 मौत, सहरसा में 505 एक्टिव केस व पांच मौत, समस्तीपुर में 313 एक्टिव केस व 23 मौत, सारण में 498 एक्टिव केस व 30 मौत, शेखपुरा में 153 एक्टिव केस व आठ मौत, शिवहर में 145 एक्टिव केस व तीन मौत, सीतामढ़ी में 287 एक्टिव केस व 17 मौत, सीवान में 214 एक्टिव केस व 13 मौत, सुपौल में 429 एक्टिव केस व नौ मौत, वैशाली में 208 एक्टिव केस व 36 मौत और पश्चिम चंपारण में 427 एक्टिव केस व 21 मौत है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें