Hindi Newsबिहार न्यूज़The mother handed over her seven month old baby to another woman and when she returned found both of them missing

दूसरी महिला को 7 माह की बच्ची सौंप अलट्रासाउंड कराने गई मां, वापस लौटी तो दोनो मिलीं गायब

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में एक महिला ने अपनी 7 माह की बच्ची को किसी दूसरी महिला को सौंप दिया। वापस लौटी तो बच्ची समेत महिला गायब थी। पूछताछ में बताया कि उसने बच्ची तीसरी महिला को सौंप दी थी

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 31 July 2024 07:21 AM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच से सात माह की एक बच्ची गायब हो गई है। मनियारी थाने के बाघी निवासी लक्ष्मी राय की पत्नी रेखा देवी ने एसकेएमसीएच ओपी में बच्चा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है। दरअसल रेखा देवी अपनी बेटी को संभालने के लिए दूसरी महिला को देकर अपने बेटे का अल्ट्रासाउंड कराने चली गई। जब वापस लौटीं तो बच्ची और महिला दोनों नहीं थी। इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।  

सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस एक महिला को पूछताछ के लिए ओपी पर लाई। इसी महिला को रेखा देवी ने बेटी को संभालने के लिए दिया था। रेखा देवी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने साढ़े पांच साल के पुत्र अंकुश को एसकेएमसीएच के ओपीडी में दिखाने आई थी। ओपीडी से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बोला गया। उसकी गोद में सात माह की बेटी गुंजन कुमारी थी। अल्ट्रासाउंड में काफी भीड़ थी। किसी तरह उसने नंबर लगाया। जब नंबर आया तो वह बगल में खड़ी महिला को गुंजन को पकड़ने के लिए देकर बेटे का अल्ट्रासाउंड कराने चली गई।

अल्ट्रासाउंड होने में काफी देर लग गई। इस बीच उक्त महिला किसी तीसरी महिला को बच्ची पकड़ने के लिए देकर खुद चली गई। रेखा देवी अल्ट्रासाउंड करा लौटी तो जिसे बेटी दी थी वह नहीं मिली। इसके बाद वह रोने व सिर पीटने लगी। इसपर भीड़ जुट गई व एसकेएमसीएच ओपी को सूचना दी गई। अल्ट्रासाउंड के पास लगे सीसीटीवी में तीसरी महिला को बच्ची देते हुए दूसरी महिला दिख रही है।  पुलिस ने दूसरी महिला को पकड़ा तो तो उसने कहा कि वह तीसरी महिला को नहीं जानती थी। उसने कहा था कि जब रेखा अल्ट्रासाउंड से निकलेगी तो उसे बच्ची दे देना।

तीसरी महिला बच्ची को लेकर एसकेएमसीएच से बाहर निकल गई। सात माह की गुजंन की तलाश में सिटी एसपी ने डीआईयू को भी लगाया है। एसकेएमसीएच ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। रेखा देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिस महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए लाया है उसने पुलिस को बताया कि रेखा ने उसे बच्ची पकड़ने के लिए दी तो लगा कुछ देर में आ जाएगी,लेकिन उसे आने में जब काफी देर लगी तो वह तीसरी औरत को बच्ची थमाकर चली गई, क्योंकि उसे अपनी बेटी का कॉलेज में एडमिशन कराना था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें