ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमधुबनी के बासोपट्टी में एंबुलेंस में घंटों से पड़ा है शव, डीएमसीएच में कोरोना मरीज की इलाज के दौरान हुई थी मौत

मधुबनी के बासोपट्टी में एंबुलेंस में घंटों से पड़ा है शव, डीएमसीएच में कोरोना मरीज की इलाज के दौरान हुई थी मौत

डीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले कोरोना मरीज का शव बासोपट्टी में घंटों से एंबुलेंस में पड़ा है। डीएमसीएच प्रशासन के लाख अनुरोध के बाद भी स्थानीय प्रशासन शव उतारने में पहल नहीं कर रहा है। इस...

मधुबनी के बासोपट्टी में एंबुलेंस में घंटों से पड़ा है शव, डीएमसीएच में कोरोना मरीज की इलाज के दौरान हुई थी मौत
दरभंगा । नगर प्रतिनिधिThu, 06 Aug 2020 01:31 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले कोरोना मरीज का शव बासोपट्टी में घंटों से एंबुलेंस में पड़ा है। डीएमसीएच प्रशासन के लाख अनुरोध के बाद भी स्थानीय प्रशासन शव उतारने में पहल नहीं कर रहा है। इस वजह से वहां गई एंबुलेंस भी घंटों से वहां फंसी हुई है। एंबुलेंस के फंसे रहने से मरीजों को लाने व भेजने में डीएमसीएच प्रशासन को परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि मरीज की मौत होने के बाद डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. मणिभूषण शर्मा ने कोरोना प्रोटाकॉल के तहत शव को प्लास्टिक बैग में पैक करा 102 एंबुलेंस से सुबह नौ बजे रवाना कर दिया था। शव के वहां पहुंचाने के बाद परिजन उतारने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। अस्पताल अधीक्षक डॉ़ शर्मा ने कई बार वहां के सीओ को फोन कर शव को उतरवाने का अनुरोध किया ताकि एंबुलेंस लौट सके। हालांकि समाचार लिखने तक शव एंबुलेंस में ही पड़ा था। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ़ मणिभूषण शर्मा ने इसकी पुष्टि की। गौरतलब है कि चार दिन पहले मधुबनी से एंबुलेंस नहीं भेजे जाने के कारण डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में मरीज का शव कई घंटों तक पड़ा रहा।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें