बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो आप NDA को चुन रहे; पूर्णिया में तेजस्वी का पप्पू यादव पर प्रहार तेज
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी पूर्णिया संसदीय सीट पर तेजस्वी यादव ने निर्दलीय लड़ रहे पप्पू यादव के खिलाफ प्रहार तेज कर दिया है।
बिहार में दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों में सबसे कड़ा और बड़ा मुकाबला पूर्णिया संसदीय सीट पर दिख रहा है जहां मौजूदा सांसद और जेडीयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा और आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के बीच निर्दलीय पप्पू यादव ने मुकाबला तिकोना बना दिया है। पप्पू कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के मौन समर्थन का दावा कर रहे हैं इसलिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लगातार पूर्णिया में सभा करनी पड़ रही है। तेजस्वी ने सोमवार को कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में कहा कि अगर आप बीमा भारती को नहीं चुनते हैं तो साफ बात है कि आप एनडीए को चुन रहे हो। पूर्णिया लोकसभा के अंदर पूर्णिया जिले की पांच कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा और पूर्णिया जबकि कटिहार की कोढ़ा सीट है।
तेजस्वी यादव इससे पहले भी कह चुके हैं कि ये कोई एक आदमी की लड़ाई नहीं है, देश की लड़ाई है। पप्पू यादव को तेजस्वी के पिता लालू यादव ने मधेपुरा लोकसभा सीट से लड़ने का ऑफर देते हुए उनकी पार्टी का आरजेडी में विलय करने कहा था। पप्पू यादव इसके बदले कांग्रेस में पार्टी का विलय करके पूर्णिया लड़ने चले गए लेकिन 2019 में कांग्रेस को लड़ने मिली पूर्णिया सीट इस बार आरजेडी ने अपने पास रख ली। लालू ने इस सीट से जेडीयू से बुलाकर रुपौली की विधायक बीमा भारती को टिकट दिया है।
बीमा भारती रुपौली सीट से पांच बार विधायक रही हैं। 2000 में पहली बार निर्दलीय, दूसरी बार राजद और फिर लगातार तीन बार जेडीयू से। 2005 से वो लगातार जीत रही हैं। पप्पू यादव पहली बार निर्दलीय सिंहेश्वर सीट से 1990 में जीते और अगले साल 1991 में पूर्णिया लोकसभा भी निर्दलीय जीत गए। पूर्णिया से पप्पू यादव दो बार और जीते। उसके बाद दो बार मधेपुरा सीट से भी आरजेडी के टिकट पर सांसद बने।
संतोष कुशवाहा मौजूदा सांसद हैं और लगातार दो बार से जीत रहे हैं। 2004 और 2009 में बीजेपी के टिकट पर जीते उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे लेकिन हार गए। 2014 में संतोष ने बीजेपी के टिकट पर लड़े पप्पू सिंह को हराया। 2019 में एनडीए में सीट जेडीयू को जाने के बाद पप्पू सिंह कांग्रेस के टिकट पर लड़े और फिर हारे।
आरजेडी चाहती थी कि राहुल गांधी पप्पू यादव के दावों की हवा निकालने के लिए एक सभा पूर्णिया में करें लेकिन कांग्रेस ने पूर्णिया सीट पर ना राहुल की कोई सभा लगाई और ना ही अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की। भागलपुर में राहुल की सभा में बीमा भारती भी मंच पर नजर आईं जब राहुल ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर और बांका में दो दिन बाद 24 अप्रैल को प्रचार खत्म हो जाएगा। इन पांच सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।