बिहार विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा के लिए राजद ने दो जांच समितियों का गठन किया है। इनमें एक समिति उत्तर तो दूसरी दक्षिण बिहार की सीटों से जुड़ी चुनाव संबंधी शिकायतों की जांच करेगी।
उत्तर बिहार की शिकायत जांच समिति का संयोजक पूर्व मंत्री डा. तनवीर हसन को बनाया गया है। शिवचंद्र राम, अरुण कुमार यादव और प्रशांत मंडल सदस्य बनाए गए हैं। जबकि दक्षिण बिहार के लिए बनी समिति के संयोजक पूर्व मंत्री श्याम रजक बनाए गए हैं। इस समिति में रवींद्र सिंह, निराला यादव और मदन शर्मा को सदस्य बनाया गया है।
पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता द्वारा जारी इस पत्र में कहा गया है कि कोई भी उम्मीदवार या पार्टी नेता चुनाव के संदर्भ में शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं तो वे पांच जनवरी तक अपने जोन के प्रभारी के पास प्रदेश कार्यालय में दे सकते हैं। जोन प्रभारी सभी पत्रों को उत्तर और दक्षिण बिहार की श्रेणी में अलग करके संबंधित समिति को सौंपेंगे। दोनों समितियां 31 दिसंबर तक जांच कर अपनी रिपोर्ट अपनी अनुशंसा के साथ प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगी।