कोर्ट-कचहरी में फंसे तेजस्वी यादव: गुजराती ठग बयान- गुजरात में पेशी की तारीख, लैंड फॉर जॉब- चार्जशीट पर सुनवाई
गुजराती ठग मानहानि केस में तेजस्वी यादव की शुक्रवार को अहमबादा कोर्ट में पेशी की तारीख है। शुक्रवार को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ दायर सीबीआई चार्जशीट पर सुनवाई भी होनी है।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस गए हैं। गुजराती ठग वाले मानहानि केस में शु्क्रवार को उनकी गुजरात के अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेशी की तारीख है।वहीं, कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले (लैंड फॉर जॉब केस) में उनके खिलाफ दायर सीबीआई चार्जशीट पर भी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। कानूनी मामलों के हिसाब से तेजस्वी के लिए शुक्रवार को अहम दिन है। अगर दोनों ही केस में कोर्ट से तेजस्वी के खिलाफ कोई हम आदेश आता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ना तय है।
अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने पिछले महीने मानहानि केस में तेजस्वी यादव के खिलाफ समन जारी किया था। उन्हें 22 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था। तेजस्वी यादव शुक्रवार को अहमदाबाद कोर्ट में पेश होंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। उनपर आरोप हैं कि उन्होंने गुजरातियों को ठग कहकर एक समुदाय का अपमान किया। एक समाजसेवी एवं कारोबारी ने तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज कराया। शिकायतकर्ता ने डिप्टी सीएम के बयान की कॉपी भी कोर्ट में जमा कराई है, जिसमें उन्होंने गुजरातियों को ठग कहा था।
लालू के बाद तीन अफसरों पर केस चलाने की अनुमति, सीबीआई चार्जशीट पर सुनवाई आज
लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली कोर्ट में सुनवाई
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट भी शुक्रवार को सुनवाई करेगी। सीबीआई द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट को स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है। नई चार्जशीट में जांच एजेंसी ने तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया था। इस केस में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 17 आरोपी हैं। कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट एक्सेप्ट हो जाती है, तो उन्हें तुरंत जमानत लेनी होगी। नहीं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
