बिहार में नौकरियां बंट रहीं, मंगलराज है; अमित शाह के जंगलराज के दावे पर तेजस्वी यादव का पलटवार
तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह के पास कुछ कहने के लिए नहीं है। बिहार में कलम और नौकरी बांटी जा रही है, गृह मंत्री मुजफ्फरपुर की रैली में उस पर एक शब्द नहीं बोले।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार में जंगलराज की वापसी के दावे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। शाह की मुजफ्फरपुर में रैली के बाद तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह ने बिहार में नौकरियां बांटे जाने पर कुछ नहीं बोला। जहां नौकरियां बंट रही हैं, वहां जंगलराज नहीं बल्कि मंगलराज है। साथ ही जहां नौकरियां नहीं दी जा रही हैं, वहां पर जंगलराज है। बता दें कि अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर में बीजेपी की रैली में कहा कि नीतीश कुमार ने लालू यादव के साथ जाकर बिहार को जंगलराज की भेंट चढ़ा दिया है।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार आए अच्छी बात है। लेकिन उनके भाषण से ऐसा लग रहा था कि जैसे हम 12वीं के बाद इंटरमीडिएट करवा रहे हैं। बकवास की बातें उन्हीं के मुंह से शोभा देती है। वे यहां केवल बकवास और झूठ बोलने आते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह के पास कुछ कहने के लिए नहीं है। बिहार में कलम और नौकरी बांटी जा रही है, उस पर एक शब्द नहीं बोले। जहां नौकरी बांटी जा रही है, वहां जंगलराज हो ही नहीं सकता, बल्कि मंगलराज है।
अगर जाति गणना से दिक्कत तो पूरे देश में जनगणना करवा लें : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने अमित शाह द्वारा बिहार की जाति गणना रिपोर्ट पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जाति गणना में यादव और मुसलमानों की आबादी बढ़ाने और दूसरे समाज की संख्या घटाने के आरोप लगाए हैं। अगर उन्हें इतनी दिक्कत है तो खुद ही जातिगत जनगणना करवा लें। वे देश भर में जाति जनगणना क्यों नहीं करवा रहे हैं। बीजेपी शासित राज्यों में जाति गणना क्यों नहीं कराई जा रही है?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।