ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारतेजस्वी ने क्राइम लिस्ट दिखाकर बताया बिहार में 'महामंगलराज', JDU ने पूछा- 38 महीने की सत्ता में आपका ट्विटर क्यों मौन था?

तेजस्वी ने क्राइम लिस्ट दिखाकर बताया बिहार में 'महामंगलराज', JDU ने पूछा- 38 महीने की सत्ता में आपका ट्विटर क्यों मौन था?

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने 53 घटनाओं क क्राइम रिकॉर्ड दिखाकर नीतीश सरकार को घेरा, तो जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि जब खुद 38 महीने सत्ता में थे, तो ट्विटर क्यों मौन था।

तेजस्वी ने क्राइम लिस्ट दिखाकर बताया बिहार में 'महामंगलराज', JDU ने पूछा- 38 महीने की सत्ता में आपका ट्विटर क्यों मौन था?
Sandeepलाइव हिन्दुस्तान,पटनाMon, 29 Jul 2024 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर हमलावर है। एक बार फिर से तेजस्वी ने कुछ दिनों की 53 आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार को घेरा है। और बिहार में महाजंगलराज बताया है। तो वहीं जेडीयू ने भी पलटवार कर जवाब दिया है। औ पूछा कि जब 38 महीनों तक आप सत्ता में थे, तब भी आपराधिक घटनाएं होती थीं। तब आपका ट्विटर क्यों मौन था।

दरअसल तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि हर जिले से आ रही चीख़ और गोलियों की आवाज। ये है बिहार में डबल इंजन NDA का महाचौपट राज। बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियां एवं खून से सने अख़बार दर्शा रहे है कि प्रदेश में महामंगलराज है। NDA के लिए मंगलराज की यही वास्तविक परिभाषा है। विगत कुछ दिनों की आपराधिक घटनाओं की छोटी सी सूची। तेजस्वी ने 53 घटनाओं का जिक्र किया है। 
 

वहीं जेडीयू की ओर से किए गए पलटवार में जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपराध को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा पेश दावे को महज आंकड़ेबाजी बताया है। और सही तरीके से तथ्यों की जांच कर आरोप लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में कोई भी व्यक्ति अपराध कर कानून के जबडे़ से बच नहीं सकता और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होती है। 

यह भी पढ़िए- लापरवाह पुलिसकर्मियों को अल्टीमेटम, नाइट पेट्रोलिंग पर जोर; कानून व्यवस्था की रिव्यू मीटिंग में CM नीतीश के सख्त तेवर

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार  के साथ गठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव पहली बार 21 महीने तक और फिर दूसरी बार 17 महीने तक सत्ता के भागीदार रहे और उस दौरान भी आपराधिक घटनाएं होती थी। वहीं, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होती थी। तेजस्वी यादव से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में कुल 38 महीने तक भागीदार रहते उनका ट्वीटर मौन क्यों हो जाता था? नीरज कुमार ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

यह भी पढ़िए- टायर्ड नेता और रिटायर्ड अफसर; मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर तेजस्वी यादव बोले- ये आतंकराज है