Hindi Newsबिहार न्यूज़Teacher beats fifth class child with slippers student admitted in hospital accused of misbehaving with girl

शिक्षिका ने पांचवी के बच्चे को चप्पल से पीटा, अस्पताल में भर्ती छात्र पर लड़की संग गलत व्यवहार का आरोप

बिहार के मुजफ्फरपुर में शिक्षिका ने पांचवी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा। इससे बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता ने बताया कि बच्चे को चप्पल और छड़ी से बेरहमी से पीटा है।

शिक्षिका ने पांचवी के बच्चे को चप्पल से पीटा, अस्पताल में भर्ती छात्र पर लड़की संग गलत व्यवहार का आरोप
Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 29 July 2024 12:24 PM
हमें फॉलो करें

बिहार के मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के मरीचा पंचायत के एक स्कूल में पांचवी कक्षा के विद्यार्थी को पीटने का मामला सामने आया है। स्कूल की शिक्षिका ने बच्चे को चप्पल और छड़ी से इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हॉस्पिटल ले जाने के बाद पता चला कि बच्चे की हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे के पिता का कहना है कि स्कूल में और भी टीचर थे लेकिन बच्चे को किसी ने नहीं बचाया।

बच्चे के पिता ने बताया कि टीचर ने फोन करके भी बच्चे को धमकी दी थी। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि टीचर ने बच्चे को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। साथ ही स्कूल में मौजूद बाकी के टीचरों ने उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका भी नही। वहीं शिक्षिका ने अलग ही बात कही। उन्होंने बताया कि बच्चे ने लड़की के साथ गलत व्यवहार किया था। इस कारण उसको सजा दी है। 

 गलत व्बयवहार पर बच्चे के पिता का कहना है कि बच्चा खेलते-खेलते किसी से सट गया था और फिर मेडम ने उस पर इल्जाम लगाते हुए इतना मार मारा है कि उसका गले के ऊपर से सब बेकार है। इसके बाद हाथ में मारा है तो हाथ गड़बड़ है। नीचे पैर में भी मारा है। ऊपर से चप्पल से मारा है। उसके बाद छड़ी से भी मारा है। इतनी मार मारने के बाद भी स्कूल के 15-20 सर लोग कुछ नहीं बोले। किसी ने नहीं बचाया । 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें