ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारजहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए नीतीश सरकार : सुशील मोदी

जहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए नीतीश सरकार : सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मशरख जहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने पर सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

जहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए नीतीश सरकार : सुशील मोदी
Malay Ojhaहिन्दुस्तान,पटनाWed, 29 Mar 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मशरख जहरीली शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा देने पर सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। पिछले साल दिसम्बर की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री ने सहमति बनाने की घोषणा की थी। 

बुधवार को जारी बयान में सुशील मोदी ने कहा कि मशरख जहरीली शराब कांड पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में भी पीड़ितों को उत्पाद कानून की धारा- 42 के तहत मुआवजा देने की सिफारिश की गई है। 2016 में गोपालगंज के खजूरबन्ना में जहरीली शराब पीने से मरे 30 लोगों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था, जबकि मशरख की घटना में पीड़ितों को इससे वंचित रखा गया। मानवाधिकार आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार मशरख में 77 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सरकार ने सिर्फ 42 लोगों के मरने की जानकारी दी।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें