सुशील मोदी ने दी सीएम नीतीश को बधाई, कहा- आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा

इस बार सरकार में शामिल नहीं होने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण होने पर सीएम सहित मंत्रिपरिषद के तमाम सदस्यों को बधाई दी है। सुशील...

offline
सुशील मोदी ने दी सीएम नीतीश को बधाई, कहा- आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा
Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम
Mon, 16 Nov 2020 11:02 PM

इस बार सरकार में शामिल नहीं होने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण होने पर सीएम सहित मंत्रिपरिषद के तमाम सदस्यों को बधाई दी है।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा। वहीं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों के भी शपथ लेने पर उन्होंने बधाई दी। 

मंत्रिपरिषद में पहली बार सुशील मोदी नहीं
एनडीए सरकार में पहली बार बतौर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शामिल नहीं हुए। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब नीतीश सरकार के नेतृत्व में बनने वाली बिहार में अब तक की एनडीए सरकार से सुशील मोदी बाहर रहे। अब तक के इतिहास को देखें तो एनडीए सरकार में हमेशा दो नंबर की कुर्सी सुशील मोदी के नाम रहती थी। 

यह दीगर है कि इस बार सरकार में दो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी हैं। दोनों भाजपा से ही हैं। लेकिन, सुशील मोदी के बाहर होने से वर्षों की पुरानी जोड़ी इस बार मंत्रिमंडल में नहीं दिखेगी। गौरतलब है कि सुशील मोदी का परिवार चार पीढ़ियों पहले ही बिहार आकर बस गया था। सुशील मोदी का जन्म भी बिहार में ही हुआ। वह खुद को खांटी बिहारी मानते हैं। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Nitish Kumar Sushil Modi Bihar CM Nitish Kumar Nitish Cabinet
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें