ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसुशांत केस की जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार की मंशा पर बिहार के डीजीपी ने उठाया सवाल

सुशांत केस की जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार की मंशा पर बिहार के डीजीपी ने उठाया सवाल

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। डीजीपी ने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार को अपनी पुलिस पर गर्व है, तो...

सुशांत केस की जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार की मंशा पर बिहार के डीजीपी ने उठाया सवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीम , पटनाTue, 04 Aug 2020 11:18 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। डीजीपी ने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार को अपनी पुलिस पर गर्व है, तो हमें बताएं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 50 दिनों के बाद उन्होंने क्या किया है? डीजीपी ने कहा कि मुंबई ने बातचीत करने के सारे चैनर्स बंद कर दिए हैं, यह किसी गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में जबरन क्वारंटाइन किया गया है।

इससे पहले डीजीपी ने सोमवार कहा था कि पटना सिटी एसपी के साथ जो भी हुआ वह गलत है। क्वारंटाइन के नियमों को हम लोगों ने देखा है। बीएमसी के अधिकारियों ने गाइडलाइन के तहत काम नहीं किया। हमारे पदाधिकारी को क्वारंटाइन से मुक्त रखा जा सकता था, पर ऐसा नहीं हुआ। बिहार पुलिस ने तय किया है कि विरोध के तौर पर बीएमसी के कमिश्नर को पत्र लिखा जाएगा। आईजी संजय कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है।

आपको बता दें कि आईजी संजय कुमार इस मामले में बीएमसी के कमिश्नर को पत्र भेजा है। पत्र में आईजी ने लिखा है कि हाईप्रोफाइल मामले की जांच के सिलसिले में सिटी एसपी मुंबई गए हैं। उनके जाने के संबंध में एसएसपी द्वारा वहां के डीसीपी को बकायदा अवगत कराया गया था। ऐसे में क्वारंटाइन करना जांच को प्रभावित करने के साथ ही सरासर गलत है। 

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर टिकी बिहार पुलिस की उम्मीद
सुशांत की आत्महत्या को लेकर दर्ज एफआईआर की जांच में मुंबई पुलिस के रवैये ने बिहार पुलिस को परेशानी में डाल दिया है। चार सदस्यीय टीम को पहले से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। टीम को सहयोग देने के लिए भेजे गए आईपीएस अधिकारी को क्वारंटाइन करने के बाद यह और भी मुश्किल हो गया। ऐसे में बिहार पुलिस की नजर पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी है। सुशांत की करीबी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती द्वारा राजीवनगर थाने में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की की याचिका दायर की गई है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही बिहार पुलिस इस मामले में अगला कदम उठाएगी। 

सुशांत सिंह केस की हो CBI जांच : चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है। इसके अलावा पासवान ने ये भी अनुरोध किया कि सीएम मुंबई में बिहार पुलिस अधिकारी के साथ हो रहे दुराचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ बात करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें